Kanpur Dehat Accident: डीसीएम ने कार में मारी टक्कर... तीन की मौत, दो अन्य की हालत नाजुक, वाहन क्षतिग्रस्त

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में सड़क हादसे में तीन की मौत

कानपुर देहात, अमृत विचार। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सरायं गांव के समीप रविवार की रात एक कार और डीसीएम में भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया।

जहां चिकित्सकों के द्वारा दो घायलों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों को जिंताचनक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक घायल को कानपुर ले जाते समय उसकी रास्ते मे मौत हो गई। वहीं, दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Kanpur Dehat Accident 1

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के इस्लामाबाद अहरौली शेख गांव निवासी शाहबाज उर्फ राजा पुत्र पप्पू 30 वर्ष की बिंदकी में गोद भराई का कार्यक्रम था। जहां से कार्यक्रम निपटाकर शाहबाज उर्फ राजा अपने मित्र रिजवान पुत्र अनीश 30 वर्ष, फैज अनवर पुत्र मुश्ताक अहमद 26 वर्ष, आदिल पुत्र साजिद 24 वर्ष, अमन पुत्र चंदू निवासीगण इस्लामाबाद अहरौली शेख के साथ कार से वापस घर लौट रहे थे।

तभी सराय गांव के निकट डीसीएम ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने शहवाज उर्फ राजा व रिजवान को मृत घोषित कर दिया और फैज अनवर व आदिल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जबकि अमन को उसके परिजन निजी अस्पताल उपचार के लिए गए।

जिला अस्पताल से फैज़ अनवर को कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय फैज़ अनवर की रास्ते मे मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: बिठूर महोत्सव: नृत्य व गायन की प्रस्तुतियां देख सभी हुए रोमांचित, बॉलीवुड गानों पर लोग हुए थिरकने को मजबूर...

संबंधित समाचार