Kelvin Kiptum Death : मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारी केल्विन किपटुम की कार दुर्घटना में मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नैरोबी (कीनिया)। मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारी केल्विन किपटुम की कीनिया में कार दुर्घटना में मौत हो गयी। वह इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार थे। रविवार को हुई इस कार दुर्घटना में उनके कोच गेरवेस हाकिजिमाना की भी मौत हो गयी। 

पुलिस ने कहा कि रविवार देर रात हुई इस दुर्घटना में किपटुम गाड़ी चला रहे थे और उनकी कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गयी। किपटुम 24 साल के थे। उन्होंने एलीट मैराथन में तीसरी बार हिस्सा लेते ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था। 

अंतरराष्ट्रीय ट्रैक महासंघ विश्व एथलेटिक्स ने पिछले हफ्ते ही पिछले साल शिकागो मैराथन में बनाये गये उनके रिकॉर्ड को स्वीकृत किया था। उनकी मौत से दुखी कीनिया के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने बयान में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, वह अभी 24 साल का ही था। किपटुम हमारा भविष्य था। पुलिस ने कहा कि उनके साथ कार में एक 24 वर्षीय महिला भी थी जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें काफी चोट लगी है।

ये भी पढ़ें : पीवी सिंधु और पुरुष टीम पर फोकस, बीएटीसी में खिताब जीतना चाहेगा भारत 

 

संबंधित समाचार