पश्चिम बंगालः चोपड़ा में मिट्टी का ढेर गिरने से चार बच्चे हुए जिंदा दफन, बीएसएफ शिविर क्षेत्र के भीतर किया जा रहा था एक नाले को चौड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चोपड़ा। पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में भारत-बंगलादेश सीमा के पास एक स्थल पर नाले को चौड़ा करने के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी का ढेर गिरने से सोमवार को चार बच्चे जिंदा दफन हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना यहां चेतनगंज में हुई जहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविर क्षेत्र के भीतर एक संकीर्ण नाले को चौड़ा किया जा रहा था।

स्थानीय लोगों और बीएसएफ जवानों ने बच्चों को मलबे से निकाला और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र डोलुआ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। जैसा कि ग्रामीणों ने बीएसएफ को दोषी ठहराते हुए आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही के कारण चार बच्चों की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें - भाजपा ने राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को राज्यसभा उम्मीदवार किया घोषित 

संबंधित समाचार