Meerut News: आमने सामने से तेज रफ्तार दो बाइकों की भिंड़त, दो सगे भाइयों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सांकेतिक फोटो

मेरठ। परतापुर के गगोल रोड स्थित कनोहर मोड़ पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार मौके पर भाग गए। पुलिस को बाइक का नंबर प्लेट मिला है उसी के आधार पर मामला दर्ज करेगी।

आपको बता दें, सोमवार की देर रात अधरोंडा निवासी 17 वर्षीय पिंटू और 14 वर्षीय शिवा बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों बाइकों की स्पीड करीब 80 थी, जिससे जोरदार भिड़ंत हो गई और दो सगे भाइयों ने जान गंवा दी।

यह भी पढ़ें- मेरठ: 9वें दिन मिला किशोरी का शव, नाराज होकर चली गई थी घर छोड़कर

संबंधित समाचार