Kanpur News: अतिक्रमण ने मेस्टन रोड का दबाया गला; बीच सड़क खड़े होते हैं वाहन... पैदल चलना भी हो रहा दूभर...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। 100 साल से पुरानी शहर की प्रमुख आठ बाजारों की लाइफ लाइन साबित होने वाली मेस्टन रोड का गला अतिक्रमण व ई-रिक्शों की अराजकता घोंट रही है। मुख्य मार्ग के दोनों ओर की लिंक रोड पर बिजली, कास्मेटिक, प्लास्टिक समेत करीब छह हजार से अधिक दुकानें हैं, जिनमें रोजाना शहर समेत आसपास के जनपदों के तकरीबन ढाई से तीन हजार ग्राहक आते हैं। दुकानों में आने से पहले ग्राहकों को बाजार में जाम व अतिक्रमण के युद्ध से जूझना पड़ता है। 

मूलगंज चौराहा से बड़ा चौराहा की ओर जाने वाली मेस्टन रोड शहर की सबसे पुरानी व प्रमुख बाजारों में से एक है। इलेक्ट्रानिक बाजार के लिए मशहूर मनीराम बगिया, खोया बाजार, चौक सर्राफा, कास्मेटिक मार्केट, प्लास्टिक, स्टेशनरी मार्केट, होलसेल शू बाजार, बिसातखाने समेत तमाम बाजारों की लिंक रोड इस प्रमुख मार्ग से आकर मिलती हैं। मेस्टन रोड इन बाजारों की लाइफ लाइन कही जाती है। 

कानपुर मेस्टन 2

80 फिट चौड़ा मुख्य मार्ग अतिक्रमण के कारण मात्र 20 फिट का बचा है। किसी-किसी जगह पर यह दायरा मात्र 15 फिट का बचता है। अतिक्रमणकारियों के कारण सड़क के दोनों ओर पांच-पांच फिट के फुटपाथ विलुप्त हो चुके हैं। सड़क के दोनों ओर पांच-सात फिट तक गाड़ियां खड़ी रहती हैं। साथ ही पूरी सड़क पर दिन भर ई-रिक्शा चालकों की धमाचौकड़ी लगी रहती है। 

अराजकता खत्म करने वालों ने ही किया कब्जा

कोढ़ में खाज होना यह कहावत मेस्टन रोड पर स्थित मूलगंज थाने पर चरितार्थ होती है। मेस्टन रोड की मुख्य सड़क पर ही करीब 200 गज की जगह पर मूलगंज थाना वर्षों से कब्जा जमाए रखे है। थाने के बगल से शू मार्केट के लिए जाने वाले रास्ते पर लोग वाहन खड़ा कर देते हैं, जिस कारण यह सड़क पूरी तरह से बंद हो जाती है।

तारों का मकड़जाल, अग्निकांड का खतरा

बाजार में बिजली के जर्जर तार लोगों के सिरों से छूकर गुजर रहे हैं। दुकानों के बाहर जर्जर तारों का जाल आसानी से दिखाई देता है, जिनमें अक्सर शार्ट सर्किट होता रहता है। व्यापारियों के मुताबिक शार्ट सर्किट से संकरी गलियों में स्थित बाजार में आगजनी का खतरा मंडराता रहता है। 

यह हैं सुझाव

-अभियान चलाकर प्रमुख बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए

-दोबारा अतिक्रमण करने पर दुकानों को चिन्हित कर चालान किया जाए

- बाजार में नगर निगम व केडीए जगह चिन्हित कर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराए

-जर्जर बिजली के पोल व तारों को हटवा कर अंडरग्राउंड केबिल बिछवाई जाए

-बाजार में यूनिरल की व्यवस्था की जाए

यह भी पढ़ें- Banda: मोहब्बत का बाजार सज कर तैयार, युवाओं में दिख रहा जोश; वेलेंटाइन वीक के बीच गिफ्ट सेंटरों में उमड़ी प्रेमी जोड़ों की भीड़...

 

संबंधित समाचार