Etawah News: ऑटो चोरी करने वाले पांच आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार... चोरी का माल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में पुलिस ने मुठभेड़ में पांच को किया गिरफ्तार

इटावा, अमृत विचार। इटावा में पुलिस ने योजना बनाकर ऑटो चोरी करने वाले पांच आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक ऑटो, एक मोबाइल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किए।

बीते छह फरवरी को जसवतंनगर नगर निवासी अनिल कुमार ने चार युवकों द्वारा ऑटो बुक कराने की बात कहकर रास्ते में ऑटो लूटने की तहरीर दी थी। जिसके बाद से पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम व सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान सूचना मिली कि 1 ऑटो व्यक्तियों लुहन्ना चौराहे से ग्वालियर बाईपास रोड पर लाइन सफारी की ओर जा रहा है।

इस पर पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से जीवाराम पुत्र राजवीर के पैर में गोली लगी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। 

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. जीवाराम पुत्र राजवीर निवासी नगला गुन्दी थाना बलरई जनपद इटावा 
2. मुकेश पुत्र वीरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी पुरादसू थाना चित्राहाट जनपद आगरा 
3. नीलेश राजपूत पुत्र लखमीचन्द्र निवासी पुरादसू थाना चित्राहाट जनपद आगरा 
4. सन्दीप राजपूत उर्फ बन्टी पुत्र जसवन्त सिंह निवासी पुरादसू थाना चित्राहाट जनपद आगरा 
5. नवनीत राजपूत पुत्र रामलखन निवासी पुरादसू थाना चित्राहाट जनपद आगरा 

ये माल हुआ बरामद

1. 1 अवैध तमंचा 315 बोर
2. 1 खोखा कारतूस 315 बोर
3. 1 जिंदा कारतूस 315 बोर
4. 1 मोबाइल ( चोरी किया गया )
5. 1 ऑटो ( चोरी किया गया )
6. 450 रुपये नगद।

ये भी पढ़ें- UP: लग्जरी लाइफ जीने के लिए बन गए अपराधी... व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद की हत्या, बाल अपचारी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार