Budaun News: यूपी बोर्ड...माफियाओं पर नकेल, उत्तर पुस्तिकाएं बदली तो होगी कार्रवाई
उत्तर पुस्तिकाओं पर बोर्ड ने हर पेज पर की है नंबरिंग
बदायूं, अमृत विचार। यूपी बोर्ड द्वारा नकल माफियाओं पर पूरी तरह से नकेल कस दी गई है। नकल रोकने के लिए जहां कक्षों में सीसीटीवी और वॉयस रिकार्डर लगाए गए हैं। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं पर भी नंबरिंग की गई है। हाई स्कूल की कॉपी ओएमआर शीट के साथ 12 पेज और इंटरमीडिएट की कॉपी 24 पेज की है। नकल माफियाओं द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं को बदलने की कोशिश की गई तो वह पकड़े जाएंगे। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
जिले में हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने के लिए 99 कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। इनमें 64166 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए प्रशासन द्वारा सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक भी लगाए गए हैं। चूंकि परीक्षा नजदीक हैं। कॉलेजों में प्रवेश पत्र वितरण का कार्य शुरू हो गया है। बच्चे प्रवेश पत्र लेने के लिए कॉलेजों में पहुंच रहे हैं। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए संकलन केंद्र से उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जा रहा है।
हाईस्कूल के बच्चों के लिए ओएमआर शीट के साथ 12 पृष्ठ की उत्तर पुस्तिका एवं इंटरमीडिएट के बच्चों के लिए 28 पृष्ठ की उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है। दोनों उत्तर पुस्तिकाओं के हर पेज पर नंबरिंग की व्यवस्था की गई है। यह पहली बार होगा कि परीक्षार्थी नंबरिंग वाली कॉपियों पर प्रश्नों को हल करेंगे। इसके साथ ही हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिका के पृष्ठ संख्या सात एवं इंटर की उत्तर पुस्तिका के पृष्ठ संख्या 15 पर यूपी बोर्ड कर लोगों छपवाया गया है।
नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से ही उत्तर पुस्तिकाओं पर नंबरिंग करने के साथ ही लोगों चस्पा किया गया है। ऐसी उत्तर पुस्तिकाएं पहली बार प्रकाशित की गई हैं। परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं को बदला गया तो उस कॉलेज के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी-डॉ प्रवेश कुमार, डीआईओएस।
ये भी पढ़ें- Budaun News: पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा...गलत उत्तर देने पर कट जाएगा आधा अंक, ऐसे परीक्षार्थी रखें ध्यान
