Bareilly News: हाइवे पर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। हाइवे पर वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदजा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया और उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

थाना इज्जतनगर पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि विलयधाम पुल दिल्ली हाइवे के पास ट्रक आदि बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को डीजल चोरी करने के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ करने पर युवक ने बताया कि उसके गिरोह का सरगना नदीम पुत्र अख्तर अली निवासी फाईक एन्क्लेव आशियाना थाना बारादरी जिला बरेली है ,जोकि नवाबगंज से 5000 रुपये का इनामी है और इसके खिलाफ थाना बिनावर जिला बदायूं में गैंगस्टर का अभियोग भी पंजीकृत है।  

यह गिरोह कई साल से डीजल चोरी का कार्य करता है, जोकि जनपद बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, बदायूं जनपदों में डीजल चोरी का कार्य करता है। पुलिस ने बताया कि कि लग्जरी गाडियो से रात में निकलते हैं और रोड के किनारे ढाबों पर खड़े वाहनों के टैंक से डीजल चोरी कर सस्ते दामों में तय कर देहात क्षेत्र में बेचने जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। 

यह भी पढ़ें-  Bareilly News: पति ने पत्नी के एडिट कर बनाए अश्लील फोटो और वीडियो...वायरल करने की दी धमकी, जानें पूरा मामला  

संबंधित समाचार