आगराः पुलिस कर्मियों को छुट्टी के लिए नहीं काटने होंगे अधिकारियों के चक्कर, मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन कर पा सकेंगे छुट्टी
आगरा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी के आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक छोटी सी पहल की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर मानव संपदा पोर्टल जारी किया गया है। जिस पर सरकारी कर्मचारी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल कुछ सरकारी विभागों को इस पोर्टल से जोड़ा गया है, जल्द ही सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी इस पोर्टल के माध्यम से अवकाश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मानव संपदा पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों को अवकाश के लिए अब अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब पुलिस कर्मी मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन करके छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे न सिर्फ उनके लिए आसानी होगी, बल्कि इससे यह भी ऑनलाइन डाटा अपडेट रहेगा की किसकी कितनी छुट्टियां शेष हैं।
डीसीपी वेस्ट ने कहा कि सरकार द्वारा सभी कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने और तकनीक के साथ आगे बढ़ने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए पोर्टल पर आवेदन करने के साथ ही मोबाइल या लैपटॉप पर एप के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि फिलहाल सभी सूबे की सभी पुलिस लाइन में इसको लागू किया गया है, जल्द ही अन्य विभागों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें - 69000 शिक्षक भर्ती : शिक्षा मंत्री बाहर आओ पिछड़ों की हालत देखकर जाओ, जानें क्यों कहने को मजबूर हुये शिक्षक अभ्यर्थी
