बहराइच में बोले नगर पंचायत अध्यक्ष-जवानों से सुरक्षित है हमारा देश
रूपईडीहा/ बहराइच, अमृत विचार। पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर बुधवार को राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें एसएसबी जवानों के साथ पुलिस और आम लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने हमला कर दिया था। आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों की याद में प्रतिवर्ष 14 फरवरी को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होता है। बुधवार को नगर पंचायत रुपईडीहा में राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य रहे। पुलिस और एसएसबी जवानों के साथ मुख्य अतिथि ने मोंबतियां जलाई। इसके बाद देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीद जवानों को याद किया गया।
.jpg)
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जवान हमारे देश के सुरक्षा और संरक्षण को मजबूती प्रदान करते हैं। उनके रहने से देश के सभी सीमाएं सुरक्षित हैं। समाजसेवी शेर सिंह कसौंधन ने कहा कि आतंकियों ने करना हमला किया था। लेकिन हमारे देश के जवान डरने वाले नहीं है। पुलिस और एसएसबी जवानों के साथ आम लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संजय वर्मा संघ के जिला उपाध्यक्ष दीपक आर्य केसरी प्रसाद सोनी, कमल मद्धेशिया, आरती वर्मा महिला मोर्चा अध्यक्ष, सुशील कुमार सिंह, संजय केवट समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -Board exam : प्रैक्टिकल एग्जाम देने से वंचित इंटरमीडिएट छात्रों को मिला एक और मौका, इस दिन होगी परीक्षा
