Bareilly News: बुलडोजर से ध्वस्त की गईं अवैध कॉलोनियां, बीडीए ने की बड़ी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: बीडीए की टीम ने बुधवार को पीलीभीत रोड पर पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया। यह कॉलोनियां करीब 48 बीघा क्षेत्र में बनाई जा रही थीं।

खजुरिया घाट पर 12 बीघा क्षेत्रफल में रिजवान खां, तौफीक आदि अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे। इसी क्षेत्र में मुन्ना खां आदि करीब तीन बीघा में सड़क निर्माण, बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहे थे। बीडीए से नक्शा पास कराए बगैर इन कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा था। सूचना पर पहुंची बीडीए टीम ने इन कॉलोनियों को ध्वस्त करा दिया।

रजपुरा माफी गांव में 20 बीघा क्षेत्रफल में जगन्नाथ राठौर आदि अवैध कालोनी का निर्माण कर रहे थे। कुम्हरा में छह बीघा क्षेत्र में रीतराम और यहां प्राइमरी स्कूल के पीछे रफीक सड़क, बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहे थे। बीडीए टीम में शामिल सहायक अभियंता हरीश कुमार, अवर अभियंता रमन अग्रवाल, एसके सिंह ने इन कालोनियों पर बुलडोजर चलवाकर निर्माण ध्वस्त कर दिए।

निर्माण से पूर्व बीडीए से कॉलोनी के लेआउट मंजूर कराकर ध्वस्तीकरण कार्रवाई से बचा जा सकता है। अवैध कालोनियों पर कार्रवाई जारी रहेगी---मनिकन्दन ए, उपाध्यक्ष, वीसी बीडीए।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: आर्य समाज अनाथालय की बेटी सुष्मिता का विवाह संपन्न, वन मंत्री और कैंट विधायक ने दी बधाई

संबंधित समाचार