Bareilly News: दो सप्ताह के बाद यात्रियों को मिलेगी राहत, बहाल होंगी निरस्त ट्रेनें

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: करीब ढाई माह से कोहरे ने ट्रेनों पर ब्रेक लगा रखा है। तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें निरस्त हैं जिसकी वजह से यात्रियों को खासी तकलीफ उठानी पड़ रही है। यह तकलीफ दो सप्ताह तक और झेलनी पड़ेगी। इसके बाद ट्रेनों का संचालन बहाल हो जाएगा। एक मार्च से ट्रेनें बहाल होना शुरू हो जाएंगी।

जो ट्रेनें निरस्त हैं उनमें 14236 बरेली वाराणसी चार मार्च से, 14308 बरेली प्रयागराज एक मार्च से, 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन तीन मार्च से, 12584 लखनऊ एसी डबल डेकर एक मार्च से, 14524 हरिहर एक्सप्रेस तीन मार्च से, 12583 आनंद विहार एसी डबल डेकर में एक मार्च से चलना शुरू हो जाएंगी।

वहीं जिन ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं उनमें 15120 देहरादून वाराणसी एक्सप्रेस 29 फरवरी से,15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक मार्च से, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 29 फरवरी से पूर्व की तरह हर दिन चलने लगेंगी। इन सभी ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

माघ मेले में जाने वालों को हो रही दिक्कत
प्रयागराज के माघ मेले में बड़ी तादाद में बरेली और आसपास के जिलों से श्रद्धालु स्नान के लिए जाते हैं। ट्रेनें निरस्त होने के कारण उन्हें परेशान का सामना करना पड़ रहा है। बरेली से रोज चलने वाली 14308 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस अभी निरस्त चल रही है। इसके अलावा 14230 योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज एक्सप्रेस भी कोहरे के कारण निरस्त है। 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस को फेरे कम करके चलाया जा रहा है। फिलहाल बरेली से नौचंदी एक्सप्रेस ही एक मात्र विकल्प है।

यह भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा: बरेली में बस अड्डों पर लगेगा अतिरिक्त स्टाफ, नोडल अधिकारी भी रहेंगे मुस्तैद

संबंधित समाचार