पुलिस भर्ती परीक्षा: बरेली में बस अड्डों पर लगेगा अतिरिक्त स्टाफ, नोडल अधिकारी भी रहेंगे मुस्तैद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर अतिरिक्त स्टाफ लगाया जाएगा। वहीं दोनों स्थानों पर नोडल अधिकारी को भी तैनात किया जाएगा।

जिले में 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। इसमें दूर दराज से अभ्यर्थी शहर में परीक्षा देने आएंगे। परीक्षा छूटने के बाद अभ्यर्थी एक साथ घर वापसी करेंगे, इससे बसों और ट्रेनों पर भी दबाव बढ़ेगा।

एआरएम संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर परीक्षा को लेकर एक- एक नोडल अधिकारी को तैनात किया जाएगा। बस अड्डों पर परीक्षा वाले दिन स्टाफ भी बढ़ा दिया जाएगा। जिस रूट पर अधिक परीक्षार्थी होंगे, उसपर बसों को समय से चलाया जाएगा। परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थी को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: कमुआ में मिली नवजात को सांस लेने में दिक्कत, बदायूं रेफर

संबंधित समाचार