Bareilly News: कमुआ में मिली नवजात को सांस लेने में दिक्कत, बदायूं रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सांकेतिक फोटो

बरेली, अमृत विचार: भोजीपुरा क्षेत्र में मिली नवजात बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे बदायूं रेफर कर दिया है। वहीं दूसरे दिन भी बच्ची को फेंकने वालों का पता नहीं लग सका। पुलिस जहां बच्ची मिली वहां के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है।

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव कमुआ मकरुका में ग्रामीणों को मंगलवार की सुबह स्कूल के मैदान में कंबल में लिपटी एक दिन की बच्ची मिली थी। उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर सौरव गंगवार ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों ने उसे बदायूं रेफर किया है। वहीं पुलिस बच्ची को फेंकने वालों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: पांच अवैध कॉलोनियों पर बीडीए ने की कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त

संबंधित समाचार