Bareilly News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम और एसएसपी ने की बैठक, जिम्मेदारों को दिए ये दिशा-निर्देश
पिछली बैठक के निर्देशों पर कार्यवाही की समीक्षा की, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को विकास भवन में बैठक कर तैयारियों पर मंथन करने के साथ जिम्मेदारों को दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कानून व्यवस्था के साथ ही पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों पर कार्यवाही की जानकारी ली।
क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों, पिछले लोकसभा, विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन, गुंडा एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट के मामलों, धनराशि और सीजर समेत अन्य मामलों की समीक्षा की गई। सीसीटीवी कैमरा, कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट और परिवहन को लेकर निर्देश दिए। डीएम ने पिछली बैठक में दिए गए आदेशों पर हुई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जानकारी ली कि कर्मचारियों का डाटा फीडिंग का प्रमाण पत्र सभी विभागों ने दे दिया है या नहीं।
पता लगा कि ग्राम पंचायतों में कैमरों की उपलब्धता नहीं है। जल्द ही कई एजेंसियों से कैमरों के किराये की रिपोर्ट लेकर आयोग को भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चुनाव में सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करने के आदेश दिए। सीडीओ जग प्रवेश, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र, एडीएम प्रशासन वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: पूर्व चेयरमैन समेत सपा-बसपा के 200 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
