पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीड़न को लेकर जारी तनाव और हिंसा पर मायावती ने जताई चिंता, जानें क्या कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, 16 फरवरी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिला उत्पीड़न को लेकर वहां जारी तनाव व हिंसा पर चिंता जताई है। मायावती ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किए एक संदेश में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हाल में महिला उत्पीड़न आदि की उजागर हुई घटनाओं को लेकर वहां जारी तनाव व हिंसा अति चिन्तनीय है। राज्य सरकार इस मामले में निष्पक्ष होकर दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।’’ 

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के गांव संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता द्वारा महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। क्षेत्र की कई महिलाओं ने पार्टी के कद्दावर स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने तथा यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। 

शाहजहां से जुड़े लोगों ने पांच जनवरी को राशन घोटाले के सिलसिले में छापा मारने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर कथित तौर पर हमला कर दिया था, जिसके बाद से शाहजहां फरार है।  

यह भी पढ़ें:-जो कहा, करके दिखाया... स्मृति ईरानी का अमेठी में आलीशान घर बनकर तैयार, इस दिन होगा गृह प्रवेश, देखें तस्वीरे

 

संबंधित समाचार