Video : प्रयागराज में विधि विश्वविद्यालय का हुआ उद्घाटन, CJI बोले-ये यूनिवर्सिटी विरासत का सम्मान 

सीएम योगी ने कहा-लोकतंत्र का स्तम्भ लड़खड़ाया तो जनता सड़क पर उतरने में नहीं लगाएगी वक्त 

Video : प्रयागराज में विधि विश्वविद्यालय का हुआ उद्घाटन, CJI बोले-ये यूनिवर्सिटी विरासत का सम्मान 

प्रयागराज, अमृत विचार। डॉ.राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोशिएशन हाल में मुख्य अतिथि चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ और विशिष्ट अतिथि  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर ऊषा टंडन ने सभी का स्वागत किया। वाइस चांसलर ने मुख्य अतिथि और प्रदेश के मुखिया को बुके और अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। 

समारोह में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी झलवा के शिलापट्ट और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने डा राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। 

13 - 2024-02-16T193016.311

सीएम योगी ने कहा कि डा राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की आज जो शुरुआत हो रही है यह प्रयागराज ही नही पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज अतिथि डीवाई चंद्रचूड़ इसी इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे। आज प्रयागराज में आठ साल के बाद उनका आना हुआ है। सबसे गौरव की बात यह है कि प्रयागराज में इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने छात्रों के लिए यह यादगार पल है कि जिनके कर कमलो से इस विश्विद्यालय का उद्घाटन हो रहा है वह न्यायिक निर्णयों में दक्ष होने के साथ अब आप सभी के लिए मार्गदर्शक और गाइड की तरह है। न्यायाधीश के कर कमलो द्वारा हो रहा यह उद्घाटन यह हमारे लिए गौरव की बात है। इनके निर्णायक फैसलों की मिसाल दी जाती है। 

सीएम योगी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को लागू हुए भारत के संविधान ने देश को उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया। यहीं नहीं भारत के संविधान ने दुनिया को भी लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि जब देश का संविधान तैयार हो रहा था तो उस समय प्रस्तावना को लेकर लेकर लंबी चर्चा हुई थी। उस दौरान बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने एक बात कही थी कि हमारी चुनौती संविधान के विस्तार और अंत को लेकर नहीं है। 

14 - 2024-02-16T193119.527

सीएम योगी ने कहा कि हम इति को लेकर परेशान होते हैं कि समारोह कैसा होगा। समारोह अच्छा होगा, उसके परिणाम भी अच्छे आएंगे, बशर्ते हमारी शुरुआत अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी संसद में तीन नए एक्ट बनें हैं। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि को अपने ऊपर यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि प्रदेश भर के युवा अधिवक्ताओं के नए एक्ट सहित न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ा प्रशिक्षण का एक विशेष कार्यक्रम यहां प्रारंभ हो, राज्य सरकार उसमें पूरा सहयोग करेगी। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के हित में बहुत सारे कार्य किए हैं और आगे भी करेगी।

समारोह में मुख्य अतिथि चीफ जस्टिस आफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़  ने कहा कि प्रयागराज से ही डा राजेंद्र प्रसाद ने अपनी पढ़ाई पूरी कर वकालत की पढ़ाई की थी। उन्होंने बताया कि भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में सबसे पहले नाम आने वालो डा राजेंद्र प्रसाद का था क्योकि वो बहुत काबिल थे। उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी का नाम डा राजेंद्र प्रसाद रखना प्रयागराज के लिए गौरव की बात है। आज इस विवि ने  उनके नाम को ही सम्मान नहीं दिया है बल्कि उनकी विरासत का भी सम्मान किया है। उन्होने विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर और सभी को शुभकामनाएं दी।

15 - 2024-02-16T193312.818

कार्यक्रम में भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश मनोज मिश्रा, न्यायाधीश राजेश जिंदल, उच्च न्यायलाय इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली, उतर प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा व बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें -विधानसभा में विश्वास मत लाए CM केजरीवाल, भाजपा पर विधायकों को खरीदने लगाया था आरोप