Delhi: मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, जखीरा फ्लाईओवर के पास हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। दिल्ली में सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पटरी पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

यह घटना शनिवार को सुबह उस समय हुई जब ट्रेन जखीरा फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही थी। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना में आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और बचाव अभियान जारी है। बचाव कार्य के लिए रेलवे पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

अधिकारी ने कहा, “मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे। पटरी पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।” 

ये भी पढे़ं- Bharat Jodo Nyay Yatra: मैं गंगा जी के सामने सिर झुकाकर आया हूं, बोले राहुल गांधी- भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं

 

संबंधित समाचार