हल्द्वानी: मलिक की कोठी : राडो की घड़ी, सऊदी का इत्र और मिली विदेशी करेंसी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा दंगे के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक की कोठी कुर्क करने पहुंची पुलिस भी दंग रह गई। बाहर से सामान्य दिखने वाली लाइन नंबर 8 में बनी कोठी अंदर से आलीशान है।

18 घंटे से अधिक वक्त तक चली कार्रवाई में पुलिस को बेशकीमती राडो की घड़ियां, सऊदी का इत्र और विदेशी करेंसी के साथ एक ऐसा डाइनिंग टेबल सेट मिला, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये के करीब आंकी जा रही है। कुर्की की कार्रवाई पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में की गई। शुक्रवार को शुरू हुई कार्रवाई अगले दिन शनिवार दोपहर में खत्म हो सकी। 

दंगे का मास्टर माइंड लाइन नंबर 8 में बने घर में अपनी पत्नी, बेटे मोईद और बहू के साथ रहता है। इस कोठी में करीब 15 कमरे हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू की, जो रात 12 बजे तक जारी रही। अगली सुबह करीब 10 बजे फिर कुर्की का सिलसिला शुरू हुआ तो दोपहर बाद तक जारी रहा।

करीब 18 घंटे चली इस कार्रवाई में पुलिस ने मलिक के घर में लगे हर वो सामान जब्त कर लिया, जो बिक सकता है। जिसमें घर के खिड़की और दरवाजे भी शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि कोठी से पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन विदेशी घड़ियां बरामद की हैं, जिसमें सबसे महंगी घड़ियां बनाने वाली राडो कंपनी की घड़ियां भी हैं। 30 जोड़ी से अधिक चप्पल-जूते, लाखों का झूमर और हर कमरे में पुलिस को महंगे बेड और सोफा सेट मिले।

पुलिस ने घर के दरवाजे पर पड़े डोरमेट से लेकर छतों के पंखे, बाथरूम में लगे गीजर, फर्नीचर, ज्वैलरी, साज-सज्जा का सामान, विदेशी घड़ियां, सउदी का इत्र, जिम आदि का सामान, सोफा सेट, क्रॉकरी, वाहन समेत सबकुछ जब्त कर लिया है। पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई निवर्तमान पार्षद और अन्य लोगों के घर भी शुरू कर दी है। 

पुलिस का बगीचा में रखा कुर्क सामान
हल्द्वानी : बताया जा रहा है कि मलिक की कोठी से जब्त पूरा सामान देखरेख चौकी मैदान (मलिक का बगीचा) में पैरामिलट्री की निगरानी में रखा गया है। शनिवार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने पूरे सामान की सूची तैयार की। इस दौरान नए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं संगीता, तहसीलदार हल्द्वानी सचिन, कोतवाल लालकुआं डीआर वर्मा, एसओ कालाढूंगी नंदन सिंह रावत व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

छह से ज्यादा डंपरों में भी नहीं समाया सामान
हल्द्वानी : 18 घंटे के करीब चली कुर्की की कार्रवाई ने पुलिस को भी थका दिया। शुक्रवार दोपहर से सामान ढोने में लगे नगर निगम के कर्मी शनिवार दोपहर तक बरामद सामान की ढुलाई करते रहे। मलिक की कोठी से इतना माल निकला कि उसे भरने के लिए आधा दर्जन डंपर भी कम पड़ गए। इधर, गुरुवार को कुर्की की कार्रवाई कर्फ्यू में चली, लेकिन अगले दिन कर्फ्यू खुला तो कोठी के बाहर तमाशबीनों से भीड़ लग गई। 

15 कमरों वाली कोठी में मिला पर्सनल जिम
हल्द्वानी : मलिक और उसका परिवार अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखते थे। इसका पता तब लगा, जब कुर्की के दौरान घर से जिम के सामान निकलने लगे। पता लगा कि मलिक ने 15 कमरों वाले घर में परिवार के लिए एक पर्सनल जिम भी बना रखा था। इस जिम में मिली एयर साइकिल की कीमत ही हजारों में है। इसके अलावा करीब 60 हजार कीमत की एक ट्रेडमिल मिली है, जिस पर दौड़ कर वो अपना वजन कम करता था। 

संबंधित समाचार