Kanpur: कार में नीचे फंसे दवा कारोबारी कुछ दूर घिसटते रहे... फिर तोड़ दिया दम; मौत से पांच मिनट पहले ली थी सेल्फी
कानपुर, अमृत विचार। गंगाबैराज समेत उसके आसपास के संपर्क मार्गों पर अरसे से हो रहे स्टंट के खतरनाक खेल से राहगीर काफी परेशान हैं। कार और बाइक से स्टंट के दौरान पूर्व में कई लोगों की जान जा चुकी हैं। ऐसा नहीं है, कि थाना पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस सख्ती नहीं कर पा रही है। यही कारण है कि शनिवार सुबह गंगाबैराज से बिठूर जाने वाले मार्ग पर हृदयविदारक हादसा हुआ।

जिसमें एक शहर के बड़े दवा कारोबारी की स्टंट के कारण जान चली गई। कार चला रहे नाबालिग छात्र और साथ बैठे दोस्त के पास लाइसेंस तक नहीं था। वह लोग 90 किमी प्रतिघंटे के रफ्तार से कार को भगा रहे थे। कार से स्टंट करते समय लापरवाही के कारण कार बेकाबू हो गई और कारोबारी निकेश तलाटी को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में निकेश कार के नीचे फंस गए और कुछ दूर तक घिसटते चले गए।
बिठूर मार्ग पर सड़क किनारे बनी दीवार में टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि अगर दीवार न होती तो कार सीधे गहरी खंती में गिर सकती थी। कार के आगे के शीशे में अधिवक्ता लिखा है। नवाबगंज पुलिस ने बताया कि कार 15 दिन पहले नाबालिग के दोस्त के भाई ने परेड ms खरीदी थी। यह कार पांचवी बार बिकी है। उन लोगों ने परेड के एक गाड़ी खरीदने बेचने वाले से कार खरीदी थी।
40 किमी तक करते थे साइकिलिंग
दवा कारोबारी निकेश तलाटी के ग्रुप में कुल 40 लोग हैं। वह काफी समय से अपने जिगरी दोस्तों के साथ स्पोटर्स साइकिल से हेलमेट लगाकर साइकिलिंग करते थे। दोस्तों ने बताया कि वह 40 किमी तक रनिया और गंगाबैराज तक साइकिल से चले जाते थे। वह स्वास्थ्य को लेकर काफी संजीदा थे। इसी कारण वह अपने दोस्तों को इसके लिए प्रेरित करते थे। एक दोस्त से लेकर धीरे-धीरे करके ग्रुप में कुल 40 लोग जोड़ लिए थे।
पत्नी बदहवास, बच्चे विदेश से शहर पहुंचने के लिए रवाना
दवा कारोबारी निकेश तलाटी के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी मीना तलाटी बदहवास हो गईं। पति का शव घर पहुंचा तो वह गश खाकर गिर पड़ीं। परिवार के लोग और नजदीकियों ने उन्हें किसी तरह संभाला। उधर, हादसे में पिता के मौत की खबर मिलते ही पुणे और न्यूजीलैंड से बेटे भी शहर के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में भी शहर भर के दवा कारोबारी इकट्ठा हो गए थे।
सभी स्टंट के कारण गई जन के कारण सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कुछ कारोबारी का आरोप था कि हादसे के बाद आसपास के गांव में रहने वाले लोग बैराज बिठूर मार्ग पर आ गए। बताया कि कार सवार नाबालिग स्टंट कर रहे थे। कार को तेज रफ्तार में एक तरफ झुका कर दो पहिए पर दौड़ा रहे थे। इस दौरान कार बेकाबू हो गई और साइकिल सवार निकेत तलाटी को कुचल दिया।
दवा व्यापार मंडल के ट्रेजरार थे निकेश
दवा कारोबारी निकेश तलाटी कानपुर दवा व्यापार मंडल के कई वर्षों से ट्रेजरार पद पर कार्यरत थे। वह पूर्व में दवा व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। फुटकर और होलसेल दवा कारोबारियों में उनका बड़ा नाम था। वह मूलरूप से गुजरात के रहने वाले थे, लेकिन कई वर्ष पहले कानपुर आने के बाद यहीं पर बस गए थे। दोनों बेटों की अच्छी शिक्षा होने के चलते एक न्यूजीलैंड में परिवार के साथ बस गया।
जबकि दूसरा बेटा पुणे में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। कुछ लोगों ने बताया कि वह कंपनी मामलों के मंत्री भी थे। साथ ही गुजराती समाज को कानपुर में स्थापित किया और एक पहचान दिलाई। वह गुजराती समाज के नाम से संस्था चलाते थे और उसमें लंबे समय से सक्रिय पदाधिकारी भी थे।
7.05 मिनट पर ली सेल्फी 7.10 में मौत
रोज की तरह साइकिलिंग में साथ देने वाले अमरदीप और रवि शास्त्री हादसे के बाद स्तब्ध रह गए हैं। वह लोग समझ ही नहीं पाए कि जिस जिगरी दोस्त के साथ उन लोगों ने गंगाबैराज चौराहे पर 7.05 मिनट पर सेल्फी ली ठीक पांच मिनट बाद बिठूर मार्ग पर वह जीवित ही नहीं रहे।
वह लोग उन्हें रुंधे गले से याद कर रहे हैं। बताया कि वह लोग इतने तेज साइकिलिंग करते थे, कि वह लोग उनकी बराबरी नहीं कर पाते थे। उन लोगों ने इस हादसे में अपने बचपन के अच्छे दोस्त को खो दिया।
दो पुलिस चौकियों के बीच में होता बाइक से करतब
स्टंटबाजी का कार और बाइक से खेल गंगाबैराज मार्ग पर रोजाना होता है। यहां पर सीसीटीवी लगे हैं। एक थाना और दो चौकियां लगती हैं। लेकिन सब मूकदर्शक बनकर इसका नजारा देखा करते हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आती है और तब कार्रवाई शुरू होती है। स्टंट के कारण कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है।
गंगा बैराज पर हादसा दर हादसा
12 फरवरी 2021 : बाइक सवार स्टंटबाजों की चपेट में आए नानी और नाती, दोनों की मौत।
28 नवंबर 2021 : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत।
31 जुलाई 2022 : तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत।
4 दिसंबर 2022 : कार का एयरबैग खुलने से टला बड़ा हादसा, तेज गति की वजह से टकराई थी कार।
14 सितंबर 2022 : कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, कार सवार तीन लोगों की मौत।
21 अक्टूबर 2023 : स्पोर्ट्स बाइक की स्टंटबाजी में रामराती बुजुर्ग की मौत हो गई। बाइक सवार 300 मीटर तक घसीटते ले गए।
-अटल घाट पर 120 की रफ्तार से दौड़ रही रेंज रोवर कार पलटी एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे थे सवार।
-तेज रफ्तार ऑडी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी, कार सवार हुए थे घायल।
-रेसिंग के दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार एक के बाद एक टकराए थे, जिसमें पांच घायल हुए थे।
