UP Police Exam: कानपुर में परीक्षा केंद्रो का जायजा लेते रहे अफसर; घूमती रही एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम...
पुलिस ने तलाशी लेकर अंदर दिया प्रवेश, रात में ही सेंटर पहुंच गए थे अभ्यर्थी
कानपुर, अमृत विचार। पुलिस आरक्षी भर्ती की पहले दिन की परीक्षा दोनों पालियों में सकुशल संपन्न हुई। रात से ही दूर दराज से आए अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों के बाहर डेरा डाल दिया था। इस दौरान कानपुर सेंट्रल स्टेशन और झकरकटी बस अड्डे में लाखों अभ्यर्थियों की भीड़ जमा हो गई। शहर के 110 सेंटरों में सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली प्रथम पाली की परीक्षा होने से घंटेभर पहले आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

इसके बाद तलाशी लेकर धीरे-धीरे अंदर प्रवेश दिया गया। इस दौरान भीड़ में व्यवस्था बिगाड़ रहे लोगों को पुलिस ने सख्त हिदायत देकर कार्रवाई की बात कही। 11 बजे और तीन बजे से शुरू हुई परीक्षा को देखते हुए एसटीएफ और क्राइम ब्रांच पूरी तरह से अलर्ट पर रही। टीम के सदस्य परीक्षा केंद्रों में देखने को मिले। इस दौरान सभी सेंटरों की कंट्रोल रूम से निगरानी की गई वहीं खुफिया पूरी तरह से अलर्ट रही।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि परीक्षा को देखते पहले ही मुख्य चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश जारी किए गए थे कि सेंटर की जानकारी परीक्षार्थी उन लोगों से ले सकेंगे। इसके लिए शहर में 110 सेंटर बनाए गए हैं। शनिवार को पहले दिन की परीक्षा में 56016 अभ्यथियों ने परीक्षा दी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और शाम 3 से 5 बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। दो दिन की पालियों में कुल 2,24,064 परीक्षा देंगे।

दो दिन परीक्षा पड़ने के कारण स्टेशन, बस स्टैंड और परीक्षा केंद्रों में भीड़ देखने को मिली। इसको लेकर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थानेदारों को पूर्व में ही निर्देश जारी कर दिए गए थे। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए एसटीएफ, खुफिया और क्राइम ब्रांच परीक्षा केंद्रों का पल-पल जायजा लेती रही। 1000 से ज्यादा क्षमता वाले परीक्षा केंद्रों पर एसीपी तैनात रहे। 501 से 1000 तक क्षमता के केंद्रों पर इंस्पेक्टर तैनात रहे 500 तक की क्षमता वाले सेंटरों पर सब इंस्पेक्टर तैनात रहे।
सुबह से ही सेंटर के मेन गेट पर मुख्य आरक्षी, दो पुरुष और एक महिला पुलिस कर्मी ने मूल पहचान पत्र देखकर प्रवेश दिया। अभ्यर्थी अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस लेकर आए थे। हर एक परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी से लैस किया गया था जिसकी मानीटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही थी। परीक्षा केंद्र के गेट से पहले पेपर, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, वॉलेट, चश्मा, टोपी, ज्वैलरी, खाना पीने की चीज, मोबाइल, पेन ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चॉबी, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थ बैंड पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रही।
पेपर सॉल्व किया तो आपस में की चर्चा
डीजी और डीएवी कॉलेज से परीक्षा छूटने के बाद बाहर निकलीं महिला अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान रही। बाहर निकलकर वह लोग आपस में चर्चा करते नजर आए। परीक्षा केंद्रों के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे। दूर दराज से आए उनके परिजन अपने साथ खाना पानी साथ लेकर आए थे। कोई पेड़ के नीचे आराम कर रहा था तो कोई अपने वाहन तो कोई कपड़ा बिछाकर जमीन में सोता नजर आया।
खचाखच भरा रहा रेलवे स्टेशन, खिड़कियों से घुसे अभ्यर्थी
शनिवार को हुई और रविवार को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कानपुर रेलवे स्टेशन 16 फरवारी की रात से ही खचाखच भर गया था। स्टेशन के प्लेटफार्म पर पैर धरने तक की जगह नहीं थी। कोई दो दिन पहले आ गया तो रविवार की परीक्षा के लिए कोई शनिवार को पहुंचा। इस दौरान भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हाथों में बैग, सिर पर अटैची व गोद में बच्चा लिए लोगों को प्लेटफार्म बदलने और सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी हुई। सेंट्रल पर सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों की सहूलियत के लिए प्रयागराज से 28 दरोगा व 100 सिपाही सेंट्रल पर जिम्मेदारी के लिए लगाए गए थे। लेकिन भीड़ के आगे उनकी एक न चली। सवा दो लाख अभ्यर्थी ट्रेन और बस की मदद से शहर पहुंचे। उनके साथ उनके परिजन भी मौजूद थे।
सबसे ज्यादा भीड़ प्लेटफार्म, पांच, दो और आठ पर देखने को मिली। ट्रेनों के स्लीपर व आरक्षित कोचों में भी अभ्यर्थी घुसे थे। आरक्षण कराने वाले यात्रियों को बैठने तक में दिक्कत हुई। लोग खिड़कियों से ही जगह पाने के लिए घुस गए। कुछ लोगों के टिकट लिए थे या फिर उनके रिजर्वेशन थे, वह लोग तक ट्रेन में प्रवेश नहीं कर पाए। कई बार यात्रियों और परीक्षार्थियों में मुहांचाही भी हुई। कई अभ्यर्थी रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर ट्रेनों को इंतजार करते रहे।
सात आरोपियों को पकड़े के बाद सतर्क हुए अफसर
110 सेंटरो में परीक्षा के पहले दिन कुल सात आरोपी पकड़े गए। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को पकड़ा। सॉल्वर गैंग के सदस्यों के पास से इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस, एडमिट कार्ड और कई चीजे बरामद हुईं है। इसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश के बाद सभी आलाधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया। तलाशी के दौरान भी बड़ी बारीकी से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। साथ ही सीसटीवी से मानीटरिंग के निर्देश जारी किए हैं।
