सीतापुर: खेत की रखवाली कर रहे किसान पर तेंदुए ने घात लगाकर किया हमला, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

100 मीटर तक युवक को घसील ले गया तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने शुरू की कॉम्बिंग

सीतापुर, अमृत विचार। महोली कोतवाली इलाके में खेतों की रखवाली कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। ग्रामीणों की आहट पाकर तेंदुआ किसान को छोड़कर मौके से फरार हो गया। हमले में घायल किसान को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वन विभाग के अफसरों ने सूचना के बाद इलाके में कांबिंग कर तेंदुए के पगचिन्हों के आधार पर लोकेशन पता लगाने में जुटी हुई है। 

आलू के खेत की देखभाल करने गया था किसान

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में ग्राम श्यामजीरा के मजरा कटघरा में शनिवार की देर रात नरेश (40) वर्ष पुत्र राम कुमार  गांव के बाहर खेतो में लगी आलू की खेती को देखने के लिए गया था। बताया जाता है कि इस दौरान पीछे से नदी किनारे से आये तेंदुए ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। तेंदुए ने पंजे से किसान की गर्दन और पैरों पर गंभीर निशान छोड़े है। ग्रामीणों की आहट पाकर तेंदुआ किसान को छोडकर मौके से फरार हो गया। किसान की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल नरेश को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

वन विभाग ने अस्पताल जाकर जाना किसान का हाल

तेंदुए के हमले की सूचना पर वन विभाग के अफसरों ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए किसान को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वन विभाग के एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि जंगली जानवर के हमले की सूचना मिली थी। किसान की हालत बेहतर है। पंजो को देखकर तेंदुए का हमला प्रतीत हो रहा है। टीमें इलाके में लगातार कॉम्बिंग कर तेंदुए की लोकेशन।पता लगाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही तेंदुए को रेस्क्यू कर पकड़ा जायेगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : सीएम योगी को 5000 पत्र भेजकर एनएचएम कर्मियों ने लगाई गुहार, मांग पूरी हुई तो बढ़ जाएगा वेतन!

संबंधित समाचार