UP Police Recruitment Exam: फिरोजाबाद पुलिस ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से पांच 'मुन्नाभाई' किए गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

फिरोजाबाद। पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन फिरोजाबाद पुलिस ने 5 फर्जी परीक्षार्थियों को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया है एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक यह परीक्षार्थी मूल परीक्षार्थियों के स्थान पर जालसाजी कर परीक्षा देने पहुंच गए थे।

पुलिस ने जांच के दौरान एसआरके इण्टर कॉलेज से प्रथम पाली में युवक सौरभ पुत्र अवनीश निवासी मुबारकपुर थाना नसीरपुर को अभ्यर्थी मान सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी असरावली हरिया थाना नसीरपुर के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा है।

थाना रामगढ़ क्षेत्र के आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल से द्वितीय पाली में युवक किशन पुत्र राकेश कुमार निवासी सलेमपुर नगला खार थाना टूण्डला को दूसरे अभ्यर्थी मंगेश कुमार पुत्र रामगोपाल के स्थान पर परीक्षा देते हुए, थाना टूण्डला क्षेत्रान्तर्गत ठाकुर बीरी सिंह डिग्री कॉलेज से द्वितीय पाली में युवक पंकज पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी रुधऊ थाना नसीरपुर को अपने सगे भाई मुकुल के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

थाना मक्खनपुर इलाके में राजेश्वरी देवी निहाल सिंह इण्टर कॉलेज से द्वितीय पाली में शशांक कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी करना थाना परवत्ता जनपद खगड़िया बिहार को दूसरे अभ्यर्थी सुनील कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम नायन बलीपुर थाना सिरसागंज के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

वहीं थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत पीआरटी सरस्वती इण्टर कॉलेज से प्रथम पाली में अमित कुमार पुत्र उमेश राम निवासी ग्राम सुगरचाप थाना लोरिया जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को दूसरे अभ्यर्थी सचिन पुत्र योगेश यादव निवासी नामालूम के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।

पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में कोहराम

संबंधित समाचार