Pilibhit News: शराब की दुकान पर रोडवेज के रोल पर निकल रहा बिल, देखकर सभी हैरान...जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। यूपी के पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अंग्रेजी शराब की दुकान से निकला बिल रोडवेज के कागज रोल पर निकला है। इस बिल की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है।

बताते हैं कि शनिवार रात अंग्रेजी शराब की दुकान से एक युवक ने शराब खरीदी। इसका कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट किया। आरोप है कि ई पॉश मशीन से जो बिल मिला उसे देखकर वह हैरान हो गया। 

क्योंकि शराब दुकान की मशीन से निकलने वाला बिल परिवहन निगम की बसों के टिकट के रोल पर था। उस पर शराब दुकान का नाम और पता भी लिखा था। जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इधर, इस मामले पर रोडवेज के जिम्मेदार अनभिज्ञता जता गए। फिलहाल शहर में मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर दुकान की ई-पॉश मशीन में यह रोल कहां से आया, यह बड़ा सवाल है।

ये भी पढे़ं- Pilibhit News: एनएमसी में न हो फेल इसलिए अब नए स्थान पर बनेगी 30 बेड की इमरजेंसी, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

 

संबंधित समाचार