सपा ने बहराइच से रमेश गौतम को बनाया लोकसभा प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी की ओर से बहराइच लोकसभा का प्रत्याशी पूर्व विधायक रमेश गौतम को बनाया गया है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी की लहर है।

समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार को प्रदेश के 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। जिसमें बहराइच लोकसभा के उम्मीदवार की भी घोषणा की गई है। समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में बहराइच 56 लोकसभा सीट से रमेश गौतम को प्रत्याशी बनाया गया है। रमेश गौतम सपा के पूर्व विधायक हैं। 

सपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामहर्ष यादव ने बताया कि जिले हाईकमान की ओर से रमेश गौतम को प्रत्याशी बनाया गया है। उनके प्रत्याशी घोषित होने से सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में हर्ष है। वह बहुजन समाज पार्टी से 2007 से 2012 तक विधायक रहें। उन्होंने एमए की शिक्षा ग्रहण की है। उनका मुख्य व्यवसाय कृषि है।

ये भी पढ़ें -जीबीसी-4.0 में बोले पीएम मोदी, जनता को 100% लाभ देना ही सच्चा सेक्युलरिज्म, देखें videos-photos...

संबंधित समाचार