बरेली: कासगंज-एटा के बीच डाली जाएगी नई रेल लाइन, बजट को मिली मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सांकेतिक फोटो

बरेली, अमृत विचार: कासगंज-एटा के बीच नई रेल लाइन के लिए बजट को मंजूरी मिल गई है। नई ब्रॉड गेज लाइन चालू होने से बरेली और आसपास के जिलों से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। कुल 389 करोड़ रुपये का बजट रेल मंत्रालय ने इस रेल लाइन के लिए स्वीकृत किया है।

गति शक्ति यूनिट के संयुक्त निदेशक अभिषेक जगावत के एक पत्र के मुताबिक कासगंज-एटा के बीच 29 किलोमीटर तक नई रेल लाइन डाली जाएगी। इस पर कुल 389 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें रेल लाइन डालने पर 329 करोड़, सिग्नल व टेलीकॉम पर 17.88 करोड़ और विद्युतीकरण पर 42.22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस नई रेल लाइन के निर्माण से आगरा एवं टूंडला रेलवे स्टेशनों का सीधा जुड़ाव एटा से हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: परिवहन विभाग ने टैक्स दबाए बैठे वाहन मालिकों पर कसा शिकंजा, वसूली के निर्देश

संबंधित समाचार