Video: इस ऐतिहासिक इमारत में सचमुच है भूतों और जिन्नों का बसेरा? आखिर किस अंजान आहट से सिहर जाते हैं लोग...

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वीरेंद्र पाण्डेय, लखनऊ। हम भले ही कितने भी हाईटेक हो जाएं लेकिन फिर भी दिमाग के किसी कोने में भूत-प्रेत, जिन्न-रूह जैसी बातें जगह बनाये रहती हैं। इनका असर ऐसी जगह जाने पर ज्यादा होता है जहाँ के बारे में कोई कहानी पहले से ही हमने सुन रखी हो।       

राजधानी लखनऊ में एक ऐसी जगह है, जहां जाने से आज भी लोग बचते नजर आते हैं। यहाँ सन्नाटे में किसी के आने और जाने की आहट सुनाई पड़ती है। यह आहट कई लोगों के दिमाग में वह खौफ पैदा करती है। जो बाद में कहानी और किस्सों में बदलती जाती है। राजधानी के इस जगह पर घूमने जाने वाले लोग भी इन बातों पर कई बार भरोसा कर लेते हैं जो उनके अंदर डर की वजह भी बनती है। इस जगह को लेकर कई कहानियां है कई लोग तो यहां पर भूत और जिन्न होने का दावा भी करते हैं।

14 - 2024-02-21T130809.932

तो आईए जानते हैं कि इन बातों में कितनी सच्चाई है। किस जगह से यह बात जुड़ी हुई है और कहीं यह महज अफवाह तो नहीं। नवाबों के शहर लखनऊ में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं। इन इमारत की अपनी कई कहानियां भी हैं। जिनको लेकर आज भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है। चर्चा भी कोई ऐसी - वैसी नहीं, बातें जो रोंगटे खड़े कर दे, दहशत पैदा कर दे। आज उन्हीं ऐतिहासिक इमारत में से एक मशहूर इमारत के बारे में आपको बताते हैं। 

15 - 2024-02-21T130919.745

राजधानी लखनऊ में इमामबाड़े स्थित भूलभुलैया को कौन नहीं जानता। यहां रोजाना हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसी भूल भुलैया में एक जगह शाही बाउली पड़ती है। शाही बाऊली को लेकर जो सबसे मशहूर बात है, वह यह बताई जाती है कि बाऊली से इमामबाड़े का मुख्य गेट दिखाई पड़ता है। साथ ही यहां सन्नाटे में कई बार कुछ आहट सुनाई पड़ती है। यह दावा भी किया जाता है। लेकिन यह दोनों बातें  अफवाह हैं या सच इसको लेकर हमने इतिहासकार नवाब मसूद अब्दुल्ला से बातचीत की। 

16 - 2024-02-21T131031.032

क्यों बनी बाउली
नवाब मसूद अब्दुल्ला बताते हैं कि बाउली में किसी तरह की आहट या कोई अन्य आवाज सुनाई पड़ने की बात महज अफवाह है। इमामबाड़े स्थित बाउली का निर्माण पानी के लिए कराया गया था। इसी बाउली के पानी से इमामबाड़े का निर्माण हुआ था। इस दौरान उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया की बाउली के अंदर बने रोशनदान इस तरह बनाए गए थे कि उसे इमामबाड़े का गेट दिखाई पड़े।

ये भी पढ़ें -18 फरवरी का इतिहास: आज है प्लूटो की खोज का दिन, जानें कैसे पड़ा Pluto नाम

संबंधित समाचार