बिहार: सीपीआई-एमएल ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पटना। बिहार में महागठबंधन के घटक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) ने तीनों चरण के विधानसभा चुनाव के लिए अपने कोटे की सभी 19 सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा सोमवार को कर दी। भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, खेग्रामस के महासचिव धीरेंद्र झा, अखिल भारतीय …

पटना। बिहार में महागठबंधन के घटक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) ने तीनों चरण के विधानसभा चुनाव के लिए अपने कोटे की सभी 19 सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा सोमवार को कर दी। भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, खेग्रामस के महासचिव धीरेंद्र झा, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह एवं अन्य नेताओं की उपस्थिति में सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में अपने कोटे की सभी 19 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण में पार्टी आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भट्टाचार्य ने बताया कि प्रथम चरण की आठ सीटों में पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से संदीप सौरभ, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, अगिआंव (सुरक्षित) से मनोज मंजिल, तरारी से सुदामा प्रसाद, डुमरांव से अजीत कुमार सिंह, काराकाट से अरुण सिंह, अरवल से महानंद प्रसाद और घोषी से रामबलि सिंह यादव को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में पार्टी छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इनमें भोरे (सु) से जितेंद्र पासवान, जिरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौली (सु) से निवर्तमान विधायक सत्यदेव राम, दरौंदा से अमरनाथ यादव, दीघा से शशि यादव तथा फुलवारी (सु) से गोपाल रविदास पार्टी की ओर से ताल ठोकेंगे। इसी तरह तीसरे चरण के लिए पार्टी शेष पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इनमें सिकटा विधानसभा क्षेत्र से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, औराई से आफताब आलम, बलरामपुर से निवर्तमान विधायक महबूब आलम, कल्याणपुर (सु) रंजीत राम और वारिसनगर से फूलबाबू सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

संबंधित समाचार