बरेली: अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं से की मुलाकात, बोले- एकजुट होकर सभी प्रत्याशी को जिताएं

बरेली: अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं से की मुलाकात, बोले- एकजुट होकर सभी प्रत्याशी को जिताएं

बरेली, अमृत विचार: लोकसभा के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलकर प्रत्याशी को चुनाव जिताने के काम में जुट जाएं। यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। वह बुधवार को मुरादाबाद जाते समय बरेली एयरपोर्ट पर कुछ देर रुके।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात भी की और कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है। इसलिए जनता के बीच जाकर बीजेपी के झूठे दावों को बताएं और सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। उन्होंने सभी से एकजुट होकर सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन को जिताने की बात कही।

इस मौके पर विधायक अताउर रहमान , वीरपाल सिंह यादव , प्रवीण सिंह ऐरन,नीरज मौर्य, शिव चरन कश्यप , शमीम खां सुल्तानी, भगवत सरन गंगवार, सुल्तान बेग, इस्लाम साबिर, महिपाल यादव, अगम मौर्य , विजयपाल सिंह, राजेश अग्रवाल, शुभलेश यादव, मो कलीमुदीन, मयंक शुक्ला, रविंदर यादव , दीपक शर्मा, शिवप्रताप यादव आदि मौजूद रहे। वहीं, अखिलेश यादव लखनऊ से ही पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य को प्लेन में बैठाकर बरेली साथ लाए थे।

यह भी पढ़ें- बरेली: बोर्ड परीक्षा के समय में हुआ बदलाव, ना करें अनदेखी...जान लें अभी