Kasganj News: बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र मांगने पर 18 हजार की मांग, छात्र ने पुलिस को दी तहरीर
गंजडुण्डवारा/कासगंज, अमृत विचार। कस्बे के विद्यालय के इण्टरमीडिएट के एक छात्र ने बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र देने के नाम पर विद्यालय प्रबंधन पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। वहीं कॉलेज प्रशासन पर मनमानी का भी आरोप लगाया है। छात्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कस्बे के एक विद्यालय के इण्टरमीडिएट के छात्र सचिन शाक्य पुत्र ब्रहमा नंद निवासी सिकंदरपुर खुर्द ने कोतवाली में शिकायत कर आरोप लगाया है कि वह इस विद्यालय का छात्र है। प्रधानाचार्य द्वारा बताई गई 3500 रुपए फीस वह अदा कर चुका है, लेकिन जब वह बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने गया तो उससे प्रवेश पत्र देने के नाम पर 18 हजार रुपये की मांग की जा रही है। उसका परिवार मजदूर करके भरण पोषण करता है और वह यह राशि देने मे असमर्थ है।
मामला रात्रि मे संज्ञान मे आया था। विद्यालय प्रबंधन से छात्र का प्रवेश पत्र देने को कहा गया है। अगर छात्र के भविष्य से खिलवाड़ हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।-पी. के. मौर्य, डीआईओएस
ये भी पढे़ं- Kasganj News: मोहनपुरा पंचायत ने रचा इतिहास, जिले में बना पहला होली चौक
