Bareilly News: हिजाब पहनकर पहुंचीं छात्राओं को परीक्षा केंद्र के गेट पर रोका, अभिभावकों से नोकझोंक  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से पूरे राज्य में शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में बरेली जनपद के सभी 133 परीक्षा केंद्रों पर आज सुबह छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देने पहुंचे। इस दौरान शहर में नैनीताल रोड स्थित मनोहर भूषण इंटर कॉलेज गेट पर उस वक्त शिक्षकों और अभिभावकों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। 

2

जब हिजाब पहने छात्राओं को शिक्षकों ने परीक्षा केंद्र के गेट पर ही रोक दिया। साथ ही छात्राओं को हिजाब उतारकर दुपट्टे की तरह डालने के लिए कहा गया। इस बात को लेकर समुदाय विशेष की छात्राओं के अभिभावकों ने शिक्षकों के इस कदम का विरोध किया। इसके कुछ देर बाद शिक्षकों ने यह हिदायत देते हुए हिजाब पहने छात्राओं को प्रवेश दिया कि वह परीक्षा केंद्र में बैठने से पहले हिजाब उतारकर दुपट्टे की तरह डाल लेंगी।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: चलती ट्रेन से उतरते समय गिरा युवक....दोनों टांगे कटी, इलाज के दौरान मौत

संबंधित समाचार