लखनऊ: शराब पीने से होती है ये गंभीर बीमारी, KGMU के डॉक्टर बोले-20 से 30 फीसदी मरीजों को ले जाना पड़ता है ICU
वीरेंद्र पाण्डेय/लखनऊ, अमृत विचार। मौजूदा दौर में बहुत से लोग शराब का सेवन करते हैं। ऐसे लोगों को यदि पेट फूलने, भोजन का सही पाचन ना होने और बार-बार उल्टी होने की समस्या हो रही है, तो उन्हें सावधान हो जाना चाहिए। जिनको ऐसी समस्या है उन्हें डॉक्टर की सलाह समय पर लेनी चाहिए। नहीं तो स्थिति गंभीर होने पर जीवन को खतरा हो सकता है। यह जानकारी डिपार्मेंट आफ जनरल सर्जरी के डॉ कुशाग्र गौरव भटनागर ने अमृत विचार के साथ हुई बातचीत के दौरान दी।
दरअसल, गुरुवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थित शल्य चिकित्सा विभाग में आयोजित 112वें स्थापना दिवस के तीसरे दिन आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञ डॉक्टर विभिन्न बीमारियों और उसके नवीन तकनीक की जानकारी डॉक्टर और रेजिडेंट के साथ साझा कर रहे थे। इस दौरान ट्रॉमा सर्जरी विभाग के प्रोफेसर वैभव श्रीवास्तव ने भी अग्नाशय (पेंक्रियाज) के संक्रमण से होने वाली बीमारी एक्यूट पैन्क्रियाटाइटीस के दुष्परिणाम और उसके इलाज की तकनीकी जानकारी मेडिकल छात्रों को दी।
प्रोफेसर वैभव श्रीवास्तव की इस जानकारी को डॉक्टर कुशाग्र गौरव भटनागर ने साझा किया। जिससे आम लोग भी इस बीमारी और इसकी गंभीरता को लेकर सजग हो सके। जिससे समय रहते जीवन को बचाया जा सके। डॉ कुशाग्र गौरव भटनागर ने बताया कि अग्नाशय में संक्रमण होने से सूजन हो जाती है, इसके दो कारण होते है।पहला कारण पित्त की थैली में पथरी होना और दूसरा कारण शराब का अत्यधिक सेवन करना है।
उन्होंने बताया कि अग्नाशय में संक्रमण होने से खाना पचाने वाला पाचक रस आंतों में ना जाकर शरीर के अन्य हिस्सों में फैलने लगता है। जिससे खाना पचता नहीं है, शरीर में सूजन, उल्टी, बीपी का बढ़ना पेट फूलना आदि समस्याएं व्यक्ति को होने लगती है। स्थिति गंभीर होने पर करीब 20 से 30 प्रतिशत मरीजों को आईसीयू की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यदि गंभीर मरीजों को इमरजेंसी में सही इलाज ना मिले तो उनके जीवन को खतरा हो सकता है।
जिन मरीजों में पित्त की थैली में पथरी होती है और वह अग्नाशय में सूजन की बिमारी से जूझ रहे होते है। उन्हें भर्ती कर इलाज दिया जाता है। सामान्य स्थिति होने पर सर्जरी कर पित्त की थैली को निकाल दिया जाता है। जिससे दोबारा अग्नाशय संक्रमण का खतरा न के बराबर रहता है। वहीं जिन लोगों में शराब सेवन की वजह से अग्नाशय संक्रमण से सूजन की बीमारी होती है। यदि मरीज ठीक होने के बाद भी शराब का सेवन करता है, ऐसे मरीजों में दोबारा से बीमारी होने का खतरा बना रहता है।
ये भी पढ़ें -Video: इस ऐतिहासिक इमारत में सचमुच है भूतों और जिन्नों का बसेरा? आखिर किस अंजान आहट से सिहर जाते हैं लोग...
