पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 24 फरवरी को आएंगे बहराइच
बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला काजीकटरा निवासी पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के घर 24 फरवरी को सपा मुखिया अखिलेश यादव आयेंगे। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता विरोधी दल अखिलेश यादव का 24 फरवरी को जनपद आगमन होगा।
उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री 11 बजकर 45 मिनट शहर के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड निजी हैलीकाप्टर से पंहुचेंगे। यहां से वह 12 बजे शहर के काजीपुरा मोहल्ला स्थित प्रदेश के पूर्व मंत्री यासर शाह के आवास पर पंहुचकर यासर की स्व. माता व पूर्व सांसद रूवाब सईदा को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद 12 बजकर 45 मिनट पर हेलीपैड स्थल से अपने निजी हेलीकाप्टर से वापस लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: किशोरी को बेचने के लिए ले जा रहे थे शिमला, एसएसबी ने पकड़ा
