Farrukhabad: माघ मेला राम नगरिया में लगी आग, 50 से अधिक दुकानें जली... सात कल्पवासी झुलसे, किशोर की मौत, कई लापता

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में माघ मेला राम नगरिया में आग लग गई

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। गंगातट पांचाल घाट पर लगे माघ मेला रामनगरिया में गुरुवार आधीरात के बाद आग लग गईं। इसमें 50 से अधिक कल्पवासियों की राऊटी व दुकानें जल गईं। दो-तीन रसोई गैस सिलेंडर फट गए व दो बाइके जल गईं। घटना में झुलसे सात लोगों लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

डीएम व एसपी के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने एक किशोर को मृत अवस्था में मोर्चरी में रखवा दिया। गुस्साए लोगों ने शुक्रवार सुबह पुल पर जाम लगा दिया। कई बच्चों के गायब होने की बात कही जा रही है। घटनास्थल को सील कर दिया गया है। किशोर के परिजन बेहाल हैं।

कादरीगेट थाने के पाचाल घाट स्थित रामनगरिया में गुरुवार रात अचानक आग लग गईं। इसमें 50 से अधिक दुकानें व झोपड़ी जलकर राख़ हो गईं। घटना के वक़्त अधिकांश लोग अपनी राऊटी में गहरी नींद में सोए थे। कुछ लोगों ने शोरगुल करके मेलार्थियों को जगाया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। 

Ram Nagaria 1

घटना होते ही मेले में चीखपुकार के साथ भगदड़ मच गईं। लोग अपने को बचाने के लिए राऊटी छोड़कर भागने लगे। कुछ लोगों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की गाड़िया भी पहूंच गईं। करीब दो घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। 

आग में जयवीर (26) निवासी बिछवा जिला मैनपुरी, रामकिशन (52) निवासी अलापुर राजेपुर, मनीष (23) निवासी बछावा जिला हरदोई, कौशल किशोर (76) निवासी बेहटा गोकुल जिला हरदोई, शिवरतन (32) निवासी सरैया थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर, लीलादेवी (60) निवासी शिवमोहन नगर जिला हरदोई झुलस गए। 

सभी घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया। जहाँ से जयवीर, सत्यवती व रामकिशन की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रसोई गैस सिलिंडर फटने से अधिक बडी घटना होना बताया जा रहा है।  डीएम डॉ वीके सिंह, एसपी विकास कुमार, एसडीएम गजराज सिंह, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, सीएमओ अवनीन्द्र कुमार आदि अधिकारी लोहिया अस्पताल पहुंचे। घायलों का हालचाल जाना। 

डीएम व एसपी के मेले में पहुंचने से पहले पुलिस ने एक झोपड़ी में झूलसकर मृत मिले पंचालघाट निवासी राजेश पंडा के 14 साल के पुत्र गोविन्द को उठाकर मोरचरी में भिजवा दिया। परिजन सुबह तक अस्पताल और पुलिस के चककर लगाते रहे। गुस्साए लोगों ने पुल पर जाम लगा दिया। 

इससे इटावा बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। कुछ मेलार्थी अपने बच्चो के गायब होने की बात कह रहे हैं। रात में ही डीएम व एसपी ने मेले का जायजा भी लिया। घटना शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। किशोर के परिजन बेहाल है।

ये भी पढ़ें- PM Modi का यह संदेश...भाजपाईयों को सभी घरों तक लेकर जाना...Kanpur में कार्यकर्ताओं ने रूपरेखा की तैयार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' : दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को भेजा वापस
Stock market closed: शेयर बाजारों में भारी गिरावट...610 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 26,000 अंक से नीचे आया निफ्टी 
राज्यसभा में हंगामा: टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली पर सांसदों ने घेरा सरकार को
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी : अनुराग ठाकुर बोले- हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
जिम्मेदारी से करें ट्रैफिक नियमों का पालन: यूपी में लापरवाह चालकों को पांच से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी Insurance Premium वृद्धि