Kanpur Central Station पर ट्रेन के फर्स्ट एसी में यात्री से छेड़खानी... शोर मचाती रही महिला, जीआरपी की लापरवाही आई सामने

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन के फर्स्ट एसी में महिला यात्री से छेड़खानी

कानपुर, अमृत विचार। वाराणसी निवासी शिक्षिका के साथ 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस के प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच में कानपुर में छेड़छाड़ की गई। घटना गुरुवार सुबह चार बजे की है। इस समय ट्रेन सेंट्रल स्टेशन से रवाना होने वाली थी। पीड़ित शिक्षिका का कहना है कि जब तक वह घटना को लेकर शोर मचाती या टीटीई से शिकायत करतीं ट्रेन चल दी। घटना की रिपोर्ट वाराणसी कैंट स्टेशन में दर्ज की गई है।   

पीड़ित शिक्षिका अपने परिवार के साथ भोपाल  से वाराणसी लौट रही थीं। उनका परिवार प्रथम श्रेणी के वातानुकूलित कोच में बर्थ संख्या 31 और 32 पर सफर कर रहा था। शिक्षिका के अनुसार वह सुबह करीब चार बजे टायलेट जा रही थीं। 

आरोप है कि इसी दौरान कोच के 33 नंबर बर्थ पर सफर कर रहे यात्री ने उनके साथ छेड़खानी की। घटना के समय ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रवाना होने वाली थी। वह अचानक हुई छेड़छाड़ से हतप्रभ रह गईं। इसी बीच ट्रेन भी प्लेटफार्म से चल दी। 

जीआरपी की लापरवाही सवालों के घेरे में 

पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर ट्रेन के प्रथम श्रेणी कोच में महिला यात्री के साथ छेड़खानी की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम से प्रसारित की गई। लेकिन इसके बाद भी लखनऊ जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 

नतीजन सुल्तानपुर स्टेशन पर आरोपी यात्री ट्रेन से उतर गया। टीटीई के अनुसार 33 नंबर बर्थ पर अशफाक नामक व्यक्ति सफर कर रहा था। बाद में ट्रेन वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी में पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। वहां घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

छेड़छाड़ का मामला हमारे संज्ञान में है। मामले की जब जानकारी हुई तब तक ट्रेन काफी दूर निकल गई थी। फिलहाल हमारे पास कोई तहरीर नहीं आई है। सूचना है ऐसे में हम जांच कर रहे हैं।– अनिल शर्मा, इंस्पेक्टर जीआरपी सेंट्रल स्टेशन

ये भी पढ़ें- UP: पेट्रोलियम कंपनी और शराब कंपनियों को लगाते लाखों का चूना, STF ने छह शातिर किए गिरफ्तार, ऐसे सांठगांठ कर करते थे पूरा खेल

संबंधित समाचार