Shahjahanpur News: रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 12 लोग चोटिल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बदायूं से बस में सवार होकर अयोध्या जा रहे थे रामलला के दर्शन को

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शाहजहांपुर जिले में शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हो गया। जहां बदायूं से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे पर मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में हुलासनगरा ओवर ब्रिज से उतरते ही गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में करीब 12 लोग चोटिल हो गए। सभी को मामूली चोटें आईं है। जानकारी मिलते ही बदायूं विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना और उन्हें दूसरे वाहन से रवाना किया।

22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद लोगों का अयोध्या जाने का सिलसिला जारी है, इसी क्रम में बदायूं से एक बस में सवार होकर 40 लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए जाने को निकले थे। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे बस दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर मीरानपुर कटरा के हुलासनगरा के पास ओवरब्रिज पर पहुंची, ओवरब्रिज से शाहजहांपुर की ओर उतरते ही चालक का बस से नियंत्रण हट गया और बस सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई। इससे बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। 

उधर से गुजर रहे लोग भी चीख-पुकार सुनकर ठहर गए और बस से श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शुक्र रहा कि श्रद्धालुओं को गंभीर चोटे नहीं आईं। जानकारी मिलते ही बदायूं विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर घायलों का जाना और उन्हें दूसरे वाहन से रवाना किया।

ये भी पढ़ें- Shahjahanpur News: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के बहनोई की गोली मारकर हत्या, बहन को भगाकर किया था शादी

संबंधित समाचार