कासगंज: तेज रफ्तार टैंकर ने शख्स को कुचला, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: सदर कोतवाली के गांव नदरई में सब्जी खरीदने गए व्यक्ति को दूध के टैंकर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने जाम लगाकर कासगंज-एटा मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जाम की सूचना पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। 

घटना शुक्रवार शाम लगभग चार बजे की है। सदर कोतवाली के गांव तबालपुर निवासी पप्पू पुत्र श्रीपाल सब्जी लेने के लिए गांव नदरई की सब्जी मंडी गया हुआ था। तभी तेज रफ्तार दूध के टैंकर के चालक ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर चोट आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी जब गांव तबालपुर पहुंची तो मृतक के परिजन एवं सैकड़ों की संख्या की ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। 

ग्रामीणों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिससे कासगंज-एटा मार्ग अवरुद्ध हो गया। घटना की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को मिली। एसडीएम सदर संजीव कुमार, सीओ अजीत चौहान, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझाया बुझाया है, लेकिन मृतक के पिता श्रीपाल का आरोप था कि उसके बेटे की रंजिशन हत्या की गई है।

यह सड़क हादसा नहीं है। आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। वाहनों में बैठे यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। लगभग दो घंटे बाद पुलिस के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण माने और जाम खुला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए  भेजा है। मामले में पुलिस को दी तहरीर दी गई है। 

मृतक के पिता का आरोप 
मृतक के पिता श्रीपाल का आरोप है कि यह टैंकर सुखवीर यादव का है और इनके पुत्र अजय सिंह के गुरुवार को मृतक पप्पू के साथ नदरई तिराहे पर झगड़ा हुआ था और उसने देख लेने की धमकी दी थी और अजय ने ही टैंकर से कुचलकर उनके पुत्र की हत्या कर दी है। अजय के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। 

विधायक ने पीड़ित परिवार को सांत्वना 
सड़क हादसे में हुई मौत की खबर पाकर सदर विधायक देवेंद्र राजपूत घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हर संभव मदद कर भरोसा दिया। उन्होंने की घटना की पारदर्शिता के साथ जांच कराने और न्याय संगत कार्यवाही का भरोसा परिजनों को दिया। 

सड़क हादसे में पप्पू पुत्र श्रीपाल की मौत हुई है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। तहरीर मिल गई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच करेगी। उसके बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी--- अजीत चौहान, सीओ।

यह भी पढ़ें- कासगंज: पालिकाध्यक्ष को अवमानना के मामले में गैर जमानती वारंट जारी

संबंधित समाचार