लखीमपुर खीरी: गन्ना भरी बुग्गी खेत से निकालने को लेकर विवाद, किसान की गला दबाकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पोते ने बताया, पहले रास्ते से निकलने नहीं दिया, फिर गला घोंट दिया

पसगवां (लखीमपुर खीरी), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव चोरहाखुर्रमनगर में शनिवार सुबह करीब 11 बजे किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इससे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने बताया कि मौत से पहले पड़ोसी खेत मालिक सेवाराम से गन्ना भरी बुग्गी और ट्रैक्टर को खेत से निकालने को लेकर विवाद हुआ।

मृतक की पत्नी और पुत्र ने गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंचे एसएचओ पसगवां व बरवर चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है।

गन्ना भरी बुग्गी खेत से निकालने को लेकर विवाद
दरअसल, गांव चोरहाखुर्रमनगर निवासी 48 वर्षीय राजाराम पने खेत में बुग्गी में गन्ना भरने गया था। उसके पड़ोस में ग्रामवासी सेवाराम का खेत है। राजाराम ने सेवाराम के खेत से ट्रैक्टर बुग्गी निकालने का प्रयास किया। लेकिन सेवाराम ने खेत से ट्रैक्टर निकालने से मना किया। जिसे लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। 

आरोप है कि विवाद बढ़ने पर सेवाराम ने अपने पुत्र जदुवीर के साथ मिलकर राजाराम का गला दबा दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राजाराम के बड़े बेटे संजय के पुत्र अमन व रमन भी अपने बाबा राजाराम के साथ खेत पर गए थे। झगड़ा होने पर एक बच्चा इसकी सूचना देने के लिए घर आ गया। जबकि दूसरा वहीं रुक गया। 

खेत पर गन्ना भरे वाहन निकालने पर विवाद होने की सूचना मिलते ही राजाराम के परिजन खेत पर पहुंचे। राजाराम के परिजन सहित अन्य ग्रामीणों को आता देख सेवाराम व उसका पुत्र जदुवीर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर परिवार वालों के पहुंचते ही राजाराम की मौत हो गई थी। पास में ही उसका पौत्र रो रहा था जिसने आरोपितों द्वारा मारपीट करते हुए गला दबाए जाने की बात बताई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

राजाराम के परिजन गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्याकांड का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वारदात का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी-दीपक राठौर, प्रभारी निरीक्षक थाना पसगवां।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: झाड़ियों में मिला लापता व्यापारी का शव, पुलिस पर लापरवाही का आरोप...ग्रामीणों ने लगाया जाम 

संबंधित समाचार