प्रयागराज: श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 20 से अधिक लोग हुए गंभीर रूप से घायल

संगम में गंगा स्नान कर सभी लौट रहे थे गोंडा, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में कराया भर्ती

प्रयागराज: श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 20 से अधिक लोग हुए गंभीर रूप से घायल

प्रयागराज। शहर के व्यस्ततम इलाके तेलियरगंज में शनिवार की देर शाम श्रृद्धालुओं से भरी बस पलटने से कोहराम मच गया। इस हादसे में 20 से अधिक श्रृद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने बस में फंसे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

तेलियरगंज इलाके में छावनी परिषद के पास वीर अब्दुल हमीद गेट के समीप तेज रफ्तार बस अचानक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में बैठे यात्रियों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। बस मे रहे यात्री गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे। अधिकांश यात्री गोंडा जिले के रहने वाले हैं। बस में बैठे सभी श्रृद्धालु
माघी पूर्णिमा स्नान के बाद गोंडा वापस रहे थे। 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सभी यात्री गोंडा जिले के कटरा थाना क्षेत्र स्थित पूरेबहोरी, रायपुर फकीर, ठाकुर तिलका के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर में चढ़ावे को गिनने के लिए SBI को लगानी पड़ी मशीन, दो पालियों में हो रही गिनती, अब तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन