बरेली: Delivery Boy ने iPhone निकालकर पैकेट में रखे साबुन, CCTV ने खोली पोल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: बारादरी क्षेत्र में डिलीवरी ब्वॉय ने पैकेट से आईफोन निकालकर साबुन पैक कर दिए। उसके बाद वह कंपनी से दो मोबाइल लेकर फरार हो गया। कंपनी के हब इंचार्ज ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उत्तराखंड निवासी खड़क सिंह ने बताया कि वह स्टेडियम रोड स्थित इन्स्टाकार्ट सर्विस कंपनी के हब इंचार्ज हैं। उन्होंने बताया उनकी कंपनी कोरियर सेवाएं देती है। आरोप है कि एक मई 2023 से 15 मई 2023 के मध्य ऑडिट के दौरान पता चला कि कोरियर से आईफोन मोबाइल चोरी हो गए हैं और उनकी जगह साबुन रख दिए गए। 

सीसीटीवी कैमरों की जांच में पता चला कि उनके यहां तैनात डिलीवरी ब्वॉय सुनील कुमार आईफोन की डिलीवरी लेकर गया था लेकिन दूसरे दिन से काम पर नहीं लौटा। उसने डिलीवरी से पहले आईफोन के दो पैकेट में साबुन रख दिए। जब पैकेट खोले तो इसका पता चला।

उन्होंने 20 मई को ऑनलाइन आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। उसके बाद आईजी से भी शिकायत की। आईजी के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय सुनील कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पकड़ने में खेल, 40 की जगह 8 दिखाकर कराई FIR

संबंधित समाचार