Crew Teaser : कुर्सी की पेटी बांध लीजिए...एयर होस्टेस की नौकरी से दुखी करीना-तब्बू-कृति, देखें फिल्म 'क्रू' का टीजर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर,कृति सेननऔर तब्बू की आने वाली फिल्म 'क्रू' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म 'क्रू' के टीजर में करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन एयर होस्टेस बनकर फुल ऑन ड्रामा करती नजर आ रही हैं।फिल्म के टीजर की शुरुआत 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि यहां का तापमान आपके लिए बहुत गर्म होने वाला है' जैसे डायलॉग से होती है।

https://www.instagram.com/p/C3sXjcKoekz/?hl=en&img_index=2

टीजर में दिखाया गया है कि तब्बू, कृति सैनन और करीना कपूर अपनी एयर होस्टेस की नौकरी से बेहद परेशान हो चुकी हैं और इससे पीछा छुड़ाने के लिए कुछ भी करने लग जाती हैं। 'क्रू' के टीजर को कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि यहां का तापमान आपके लिए बहुत गर्म होने वाला है। 

https://www.instagram.com/p/C3uiXe0LvI-/?hl=en

टीजर में कपिल शर्मा भी दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है जिसके निर्देशक राजेश कृष्णन हैं। यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें : Shahid Kapoor Birthday : शाहिद कपूर ने फिल्म इश्क विश्क से की करियर की शुरुआत, दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध 

संबंधित समाचार