Kanpur: मां-बाप लंबे होने पर भी नहीं बढ़ रही शरीर की लंबाई; डॉक्टरों ने बताई ये बड़ी वजह...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। अगर बच्चे के माता-पिता की लंबाई अच्छी होने के बाद भी बच्चे की लंबाई कम है तो इसका कारण उनके आहार में पोषक तत्वों की कमी हो सकता है। पोषक तत्वों की कमी से न सिर्फ कद, बल्कि पूरे शरीर का विकास प्रभावित होता है। दरअसल, कभी-कभी हमारा शरीर ग्रोथ हार्मोन को बहुत ही कम मात्रा में रिलीज करता है, जिसका असर बच्चे के शारीरिक विकास पर पड़ता है। यह जानकारी बाल रोग विभागाध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार आर्या ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में रविवार को आयोजित गोष्ठी में दी।
 
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बाल रोग व इंडोक्रोनोलॉजी विभाग की और से आयोजित  कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो.संजय काला, उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरी, बाल रोग विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार वर्मा व इंडोक्रोनोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.शिवेंद्र वर्मा ने की। अलीगढ़ से आई डॉ.आयशा अहमद ने बताया कि शारीरिक वृद्धि से संबंधित रोगों में ग्रोथ हार्मोन का प्रयोग कैसे किया जा सकता है। 

संतुलित आहार लेने से शरीर के प्रत्येक अंग अपनी क्रिया ठीक से करते हैं, इसलिए खाने में पोषक आहार शामिल जरूर करना चाहिए। बाल रोग विभाग की डॉ. राखी जैन ने ग्रोथ हार्मोन कब-कब दिया जाता है, इसकी जानकारी दी। डॉ.रूपा डालमिया सिंह ने छोटे कद के बच्चों के लक्षणों की पहचान आदि के बारे में जानकारी दी। डॉ.शिवेंद्र वर्मा ने लौंग एक्टिंग ग्रोथ हर्मोन पर चर्चा की। 

पटना एम्स के डॉ. सुधांशू ने टर्नर सिंड्रोम में ग्रोथ हार्मोन से इलाज के विषय में बातचीत की। डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ.शैलेंद्र कुमार गौतम, आईएपी कानपुर के अध्यक्ष डॉ.यशवंत कुमार रॉय, सचिव डॉ. अमितेश यादव मौजूद रहे। 

15 फीसदी बच्चों में ग्रोथ हार्मोंस की दिक्कत, अब इलाज संभव

कार्यक्रम में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हामिद अशरफ ने ग्रोथ हार्मोन से इलाज और मरीज के फॉलोअप पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार में प्रोटीन, जरूरी फैट, विटामिंस, कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, जिंक, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व को शामिल करना चाहिए, जो ग्रोथ हार्मोन बढ़ाते हैं। इससे शरीर की लंबाई भी बढ़ती है। शोध में पता चला है कि 15 फीसदी बच्चों में ग्रोथ हार्मोंस की दिक्कत है। लेकिन अब इसका इलाज संभव है। हार्मोंस के इंजेक्शन से बच्चों को उनकी असली हाइट तक पहुंचाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: शहर में स्मार्ट कूड़ाघर बनाने का काम कई जगह अटका; ये वजह आई सामने... जानें मामला

संबंधित समाचार