UP: प्रेमी की शादी में खुशी से पहुंची प्रेमिका...जमकर किया डांस, घर आकर लगा ली फांसी, दो पेज का सुसाइड नोट बरामद, पढ़ें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पास से दो पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

साढ़ थानाक्षेत्र के चंदौली निवासी संगीत यादव पुत्री राम नारायण यादव कल्याणपुर के अंबेडकरापुरम में मनोरमा देवी के मकान में छह माह पहले रहने आई थी। मकान मालिक मनोरमा के अनुसार के अनुसार मंगलवार सुबह संगीता का शव पंखे से दुपट्टे के सारे लटका मिला।

घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों और फोरेंसिक टीम को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर कोहराम मच गया किया। हर कोई बस यही कह रहा था कि बिटिया बड़ी हंसमुख थी। मकान मालिक के अनुसार कमरा किराए पर लेते समय मृतका ने अपने आप को शादीशुदा बताया था। 

युवती के एक युवक भी रहता था जो अपने आप को युवती का पति बताता था। मृतका के भाई अमित यादव ने बताया संगीत नगर निगम में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर है। प्रेमी युवक विकास भवन में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर है। भाई के अनुसार सोमवार को प्रेमी युवक की किसी अन्य युवती से  शादी थी। शादी में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को निमंत्रण दिया था। 

मृतका ने सोमवार को प्रेमी के शादी समारोह में जमकर डांस भी किया। उसके बाद यह घटना हो गई। फोरेंसिक ने मौके पर साक्ष्य एकत्रित किए। थानाप्रभारी कुशल पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: महिला का अर्धनग्न शव नहर में मिला...दुष्कर्म के बाद हत्या करने की जताई आशंका

 

संबंधित समाचार