हल्द्वानी: पीएम आवास योजना में घपला, सात दिन में मांगी रिपोर्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढूंगा में बरसाती नाले पर अवैध रूप से मकान बनाने और नजूल भूमि पर पीएम आवास योजना का लाभ लेने के मामले का जल्द पटाक्षेप हो जाएगा। मामले में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
'अमृत विचार' समाचार पत्र ने बीती 19 फरवरी को दमुवाढूंगा में घपले की 'काली स्याही' पर 'सफेद पेंट' शीर्षक से मामले को उठाया था। यहां जवाहर ज्योति वार्ड 37 में बरसाती नाले के पास करीब 6-7 मकान बने हैं। जिसमें से एक मकान का निर्माण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना से हो रहा था।
इसके लिए बकायदा निर्माणाधीन मकान के बगल में बने मकान की दीवार पर लाभार्थी गंगा देवी पत्नी चंदन राम का नाम और योजना की जानकारी चस्पा की गई थी। लाभार्थी को योजना का लाभ नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम से दिया गया। जिसकी पहली और दूसरी किश्त की धनराशि भी उसे को मिल चुकी है।
खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों और लाभार्थी में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में लाभार्थी ने बगल के मकान में चस्पा योजना से संबंधित जानकारी पर सफेद पेंट कर उसे मिटा दिया। इस मामले की शिकायतकर्ता मनोज गोस्वामी ने नगर आयुक्त से की। जिसके बाद मंगलवार को नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त सरिता राणा को जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
निगम अधिकारियों की भूमिका भी है संदिग्ध
बरसाती नाले की जमीन पर गलत तरीके से मकान बनाने और उसपर पीएम आवास योजना का लाभ लेने के मामले में नगर निगम के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। ऐसा इसलिए कि जब लाभार्थी ने योजना का लाभ लेने के लिए नगर निगम में आवेदन किया तो संबंधित अधिकारियों ने बिना जमीन की जांच पड़ताल किए कैसे आवेदन स्वीकार कर लिया। हैरानी की बात है कि मकान का निर्माण सिर्फ बुनियाद तक ही हुआ है, जबकि लाभार्थी को योजना के तहत पहली और दूसरी किश्त भी जारी कर दी है।
दमुवाढूंगा में भूमाफिया सक्रिय, अब मची हलचल
दमुवाढूंगा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से भूमाफिया सक्रिय हैं। इन भूमाफियाओं ने दमुवाढूंगा खाम, जवाहर ज्योति आदि क्षेत्रों में कई जगह वन भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है। जिसे यह प्लाटिंग कर मोटे दामों में बेच रहे हैं। चर्चा है कि भूमाफिया जमीन को मात्र 100 और 500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर बेच देते हैं। इनके सबसे ज्यादा शिकार मेहनत मजदूरी करने वाले लोग हैं, जो इनके झांसे में आकर फंस जाते हैं। मामले की जांच शुरू होने से इन भूमाफियाओं में हलचल मच गई है।
15 फीट तक पाट दिया बरसाती नाला
दमुवाढूंगा में जिस बरसाती नाले पर पीएम आवास योजना से मकान का निर्माण हो रहा है। उस नाले की जमीन पर कब्जेदारों ने करीब 15 फीट तक पाट दिया है। जिससे नाले का आकार आधे से भी कम रह गया है। हैरानी की बात ये है कि इसकी भनक न तो वन विभाग को है और न ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को है। सब कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। बीते वर्ष इसी बरसाती नाले ने दमुवाढूंगा में भारी तबाही मचाई थी। इसके बावजूद नाले पर कब्जा कर मकान बनाने का खेल जारी है।
