TMC ने गिरफ्तारी के बाद शाहजहां शेख को छह साल के लिए पार्टी से किया सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में महिलाओं के यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल के बाहुबली नेता शाहजहां शेख को छह वर्ष के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया। शेख को 55 दिनों तक फरार रहने के बाद बृहस्पतिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। 

शेख के फरार रहने के दौरान उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखालि में महिलाओं के नेतृत्व में कई हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए थे। संदेशखालि विधानसभा क्षेत्र के पार्टी संयोजक शेख उत्तर 24 परगना जिला परिषद के सदस्य भी है। उत्तर 24 परगना जिला परिषद पर तृणमूल का कब्जा है। 

ब्रायन ने कहा, ''हमने शाहजहां शेख को छह वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है। हमेशा की तरह हम अपनी बात पर अडिग हैं। हमने अतीत में भी ऐसे उदाहरण स्थापित किए हैं और आज भी हम ऐसा कर रहे हैं।'' संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डेरेक ने कहा, ''हम भाजपा को उन नेताओं को निलंबित करने की चुनौती देते हैं, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।''

ये भी पढ़ें-41 लोगों की बचाई जान उसी रैट माइनर के घर चला बुलडोजर, ओवैसी PM मोदी पर भड़के, मनोज तिवारी बोले...

 

 

 

संबंधित समाचार