हल्द्वानी: सलाखों के पीछे होंगी बनभूलपुरा की पत्थरबाज महिलाएं
हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा हिंसा में अभी तक जितनी भी गिरफ्तारियां की गई हैं, उसमें एक भी महिला नहीं है। हालांकि घटना के दिन महिलाओं ने भी पुलिस और प्रशासन की टीम पर जमकर पत्थर बरसाए थे। ऐसी महिलाओं को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है और कुछ ही दिनों के भीतर इनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।
बता दें कि 8 फरवरी को जब पुलिस सुरक्षा में प्रशासन और नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर अतिक्रमण ध्वस्त करने मलिक का बगीचा पहुंची तो पथराव कर दिया गया। शाम करीब साढ़े 4 बजे शुरू हुआ पथराव निरंतर जारी रहा। आगजनी हुई और पेट्रोल बम से रात के अंधेरे में हमले किए गए।
इस दौरान पुलिस और प्रशासन के लोगों ने बड़ी संख्या में पत्थरबाजों और उपद्रवियों को अपने कैमरे में कैद किया। घटना के कई वीडियो भी वायरल हुए, जिसमें महिलाएं अपनी छत से पथराव करती और ललकारती दिखीं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि करीब आधा दर्जन महिलाओं को चिह्नित कर लिया गया है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
