सुलतानपुर: एलपीजी वाहन को टक्कर मारकर पलटी बोलेरो, नौ घायल, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

दो की हालत गंभीर, लखनऊ किया गया रेफर, सिलेंडर में आग लगती तो सकता था बड़ा हादसा 

सुलतानपुर, अमृत विचार। सुलतानपुर-वाराणसी हाइवे पर स्थित कोतवाली देहात के बगल ईंट भट्ठे के पास शुक्रवार को अनियंत्रित बोलेरो एलपीजी गैस लदे टैंपो को टक्कर मारकर पलट गयी। जिसकी चपेट में आकर पीआरडी जवान सहित नौ लोग घायल हो गये। आधे घंटे तक हाइवे पर आवागमन प्रभावित रहा है।

सुलतानपुर वाराणसी हाइवे पर शुक्रवार की सुबह साढे़ 10 बजे कोतवाली देहात के बगल स्थित ईंट भट्ठा के सामने वाराणसी की ओर जा रही बोलेरो वाहन सामने से आ रही एलपीजी गैस लदे टैंपो को टक्कर मारकर सड़क किनारे गड्ढे मे पलट गयी। जिसमें बोलेरो पर बैठे दंपती व चार अन्य घायल हो गये तथा टैंपो चालक व साइकिल सवार पीआरडी जवान भी घायल हो गया है।

लंभुआ कस्बा निवासी राजकुमार जायसवाल कैटरिंग का काम करते हैं। वह अपने परिवार के साथ गुरुवार को अमेठी जिले मे कहीं रिश्तेदारी गये थे। सुबह वह बोलेरो से वापस घर लौट रहे थे कि कोतवाली देहात थाने के पहले हाइवे पर उनका वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एलपीजी गैस सिलेंडर लदे थ्री व्हीलर से टकराकर पलट गया।

Untitled-15 copy

टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपो के परखच्चे उड़ गये और गैस सिलिंडर दूर खेत में जा गिरे। तेज आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे मजदूर व राहगीर पहुंचे तथा घायलों को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद हाइवे पर आधे घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। मौके पर पहंची पुलिस ने आवागमन बहाल कराया है।

बोलेरो सवार घायलों की पहचान राजकुमार जायसवाल (32), उनकी पत्नी रीता जायसवाल (30) तथा बेटी निधि व दो बच्चे आयुष व पिंकी  के रूप में हुई है। वाहन में बैठे एक अन्य युवक राहुल भी घायल हो गया है। वहीं गैस वाहन का चालक सुरजीत सिह भदैंया को भी गंभीर चोटे आई है। मौके पर ड्यूटी जा रहे साइकिलसवार पीआरडी जवान विजय शंकर निवासी शंकरपुर को भी चोटे आई तथा उनकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।

सिलिंडर फटता तो होता बड़ा हादसा

 भदैंया स्थित मनराजी गैस एजेंसी के गैस सप्लाई वाहन में सुरक्षा के कोई इंतजाम व अग्निशमन यंत्र के इंतजाम नहीं मौजूद मिले हैं। दुर्घटना के बाद टैंपो पर लदे 12 गैस सिलिंडर खेत में दूर जा गिरे जिनके फटने व आग लगने पर बड़ी घटना घट सकती थी। मनराजी गैस एजेंसी भदैया के वाहन में अग्नि शमन यंत्र भी नहीं मौजूद मिला है।

यही नहीं गैस सप्लाई के थ्री व्हीलर वाहन को बिना डाला बनाए ही गैस सिलेडर सप्लाई की जा रही थी। जिसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना मे टैंपो पर लदे एलपीजी सिलिंडर दूर दूर तक जा गिरे, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी। देहात कोतवाल श्याम सुंदर ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज कर हाइवे पर आवागमन बहाल कराया गया है।

Untitled-16 copy

यह भी पढ़ें: बहराइच: पीएम शहरी आवासों की हुई जांच, पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ की अगुवाई में पहुंची टीम

संबंधित समाचार