बहराइच: पीएम शहरी आवासों की हुई जांच, पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ की अगुवाई में पहुंची टीम
जरवल, बहराइच, अमृत विचार। जिले के नगर पंचायत जरवल में शुक्रवार को बहराइच और लखनऊ के अधिकारियों की संयुक्त टीम पहुंची। टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थीयो से योजना के फीडबैक एवं लाभार्थी के आवासों का स्थली सत्यापन कर आवासों की गुणवत्ता परखी।
नगर पंचायत जरवल के सभागार में नगरीय विकास अभिकरण डूडा बहराइच द्वारा सोशल ऑडिट एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभान्वित लाभार्थियों से क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ के सहायक अभियंता महेश कुमार जायसवाल व सोशल ऑडिट सलाहकार शिवम तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से वार्ता किया तथा आवास योजना से जुड़े तमाम जानकारियां लाभार्थियों के साथ साझा किया व लाभार्थियों के अभिलेखों की जांच किया।
तत्पश्चात आवास योजना का लाभ पाये कई लाभार्थीयों के घर पहुंचकर उनके आवास की जांच की साथ ही आवास निर्माण की गुणवत्ता को भी परखा। इस दौरान नगर चेयरमैन तस्लीमबानो ,परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिमा सिंह, अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव, सीएलटीसी पीयूष मिश्रा, डीसी सुब्रत पांडेय, चेयरमैन प्रतिनिधि इंतिज़ार अहमद उर्फ मिथुन एवं समस्त सभासद सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने सीतापुर की इस सड़क को अमर शहीद कैप्टन मनोज पांडे के नाम किया समर्पित, जानिए क्या बोले जितिन प्रसाद?
