World Youth Festival में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं कानपुर की वैष्णवी, इस विशेष कैटेगिरी में हुआ सेलेक्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रूस की तरफ से आयोजित फेस्टिवल में 110 देशों के 20 हजार से अधिक छात्र शामिल

प्रतापगढ़/कानपुर अमृत विचार। पीबीपीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी के प्राचार्य की बेटी वैष्णवी श्रीवास्तव ने भारत का नाम दुनियाभर में रोशन किया है। रूस की ओर से आयोजित होने वाले वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल में वैष्णवी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। चयनित होने पर कालेज के शिक्षकों ने प्राचार्य का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। 

कानपुर के शारदा नगर की वैष्णवी का चयन यूथ फेस्टिवल के यंग आईटी प्रोफेशनल फॉर कंप्यूटर कैटेगरी में हुआ है। इस कैटेगरी में देश भर से 200 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इनमें वैष्णवी की सबसे कम उम्र 20 साल है। वैष्णवी कहती हैं कि यूथ फेस्टिवल में शामिल होने के लिए एक साल तक चयन प्रक्रिया चली। निबंध लिखने के साथ इंटरव्यू के कई राउंड हुए। अंतिम राउंड के इंटरव्यू में एक मिनट के भीतर तीन सवालों के जवाब देने के बाद उनका चयन हुआ है। वैष्णवी ने बताया कि विश्व भर के 110 देशों के 20 हजार छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हो रहे हैं। 

वैष्णवी ने बताया कि उनकी भारत - 360 नाम से टीम है जो अलग-अलग कैटेगरी में परफॉर्म करेगी। आईटी संबधी प्रतियोगिताओं में शामिल होने के साथ ही वह राजस्थानी फोक नृत्य की भी प्रस्तुति करेंगी। साथ ही रूस की सोची यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग में विभिन्न राष्ट्रों से आए छात्राओं और प्रोफेसरों से संवाद भी होगा। वैष्णवी के पिता प्रो.अमित कुमार श्रीवास्तव पीबीपीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी के प्राचार्य हैं। जबकि मां डा. रचना श्रीवास्तव हरसहाय डिग्री कालेज कानपुर में रसायन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर हैं। वैष्णवी की पढ़ाई डीपीएस आजादनगर से हुई है। वर्तमान में वह वनस्थली विद्यापीठ से बीटेक कर रही हैं। उनके चयन पर पीबीपीजी कालेज के प्रबन्धक राजा अनिल प्रताप सिंह ने बधाई देते हुए खुशी जताई। शिक्षकों ने प्राचार्य का मुंह मीठा कराकर बधाई दी।

5 - 2024-03-02T130825.759

इस दौरान प्रो.बृजभानु सिंह,प्रो. ब्रम्हानंद प्रताप सिंह, प्रो.उपेंद्र कुमार सिंह,डा.सीपी पांडेय,रश्मि सिंह,डा.भूपाल सिंह, डा.शिव प्रताप सिंह,नीरज पांडेय, राकेश सिंह,डा.अखिलेश मोदनवाल,सुनीत कुमार सिंह,डा.अशोक वर्मा,अजय कुमार सिंह,अजीत सिंह,अरविंद सिंह,रवि प्रकाश सिंह, सूरज पाल, संतोष सिंह,बालेन्दु सिंह,सन्दीप मौर्य,प्रमोद मौर्य आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -पश्चिम बंगाल: PM मोदी ने 15,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- रोजगार के अवसर होंगे पैदा

संबंधित समाचार