रायबरेली: दूध डेयरी की गाड़ी ने आतिशबाज को मारी टक्कर, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। शादी में आतिशबाजी करने आए युवक को मिल्क डेयरी की गाड़ी ने टक्कर मार खाई में पलट गई। वही गाड़ी के नीचे दबे अतिशबाज को जब तक लोग बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। परिजन रात में ही शादी सम्पन्न कराकर दुल्हा दुल्हन की विदाई करा ले गए। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

सलोन कोतवाली क्षेत्र के बघौला गांव में शुक्रवार की देर रात ग्रीसीगढ़ थाना डीह क्षेत्र से देवनारायण के लडके अमन की बरात आई हुई थी। दरवाजे पर जलपान स्वागत के बाद बरात दरवाजे पर चलने को तैयार हो गई थी। बरात में अतिशबाज अब्दुल रशीद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी राम प्रसाद भवरी थाना उदयपुर प्रतापगढ़ पटाखे छुड़ा रहा था। इसी दौरान डीह से सूची की तरफ जा रही डेयरी की गाड़ी ने बघौला गांव के समीप आतिशबाज को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद गाड़ी खाई में पलट गई। वही खाई में पलटी डेयरी पिकप के नीचे अतिशबाज़ दब गया,  जिसमें उसकी मौत हो गई। चौकी इंचार्ज बृजेंद्र सिंह ने बताया की नमस्ते इंडिया डेयरी की गाड़ी से हादसा हुआ है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -मथुरा में तमंचे पर डिस्को: हाथों में हथियार लहराते हुए डांस करते दिखे युवक, वायरल हुआ Viedo

संबंधित समाचार